डीएनए हिंदी: IPL 2022 के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं. आईपीएल 2022 में मुंबई में मुंबई इंडियंस ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है. नतीजा यह है कि जो टीम पहले लगभग सभी सीजन में प्लेऑफ में पहुंची थी वो इस बार सबसे नीचे है. टीम 9 मैच हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं, चेन्नई तकनीकी रूप से अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. ऐसे में चेन्नई के लिए आज का यह मैच काफी अहम माना जा रहा है.
मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस
चेन्नई के लिए अहम इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई के पास सबसे बड़ा फायदा यह है कि वो अपने होम ग्राउंड यानी वानखेड़े स्टेडियम में खेलने वाली है. ऐसे में धोनी के रणबांकुरों के लिए आज का मैच अहम है. अगर आज चेन्नई हार जाती है तो टीम के IPL 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो जाएंगी.
क्या कहते हैं आंकड़े
गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अभी तक 35 मुकाबले खेल गए हैं, जिसमें 15 मैचों में सीएसके को जीत मिली है. वहीं, 20 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है. मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रवींद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं.
धोनी करेंगे चेन्नई की कप्तानी
महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान के तौर पर वापस आते ही कई प्लेयर्स ने फॉर्म में वापसी की है. ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने टीम के कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं. सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चार बार IPL 2022 का खिताब जीता है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई टीम को अपने बाकि बचे तीन मैच भी बड़े अंतर से जीतने होंगे. वहीं, दूसरी टीमों की हार जीत पर भी निर्भर रहना होगा.
Jammu-Kashmir: बडगाम में आतंकियों ने ऑफिस में घुसकर कश्मीरी पंड़ित को मारी गोली, अस्पताल में मौत
क्या होगी आज की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, मोइन अली, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेडेरिथ.
Inflation: 8 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची महंगाई दर, RBI गवर्नर ने कह दी ये बड़ी बात
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.