डीएनए हिंदी: गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज राशिद खान और राहुल तेवतिया ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन की आखिरी ओवर में जमकर कुटाई कर डाली. आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 22 रन की जरूरत थी. कप्तान केन ने आखिरी ओवर मार्को को थमा दिया लेकिन उन्होंने 4 छक्के कुटवाकर स्पिन गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन का पारा गर्म कर दिया. मुरलीधरन गेंदबाज पर इस तरह झल्ला गए मानो उनका बीपी बढ़ गया हो. मुरलीधरन आपा खोते नजर आए.
आंधी के बाद आया तूफान: आखिरी ओवर में Rashid Khan ने कूटे छक्के, GT को दिलाई धमाकेदार जीत
जानसेन फुल लेंथ पर बॉलिंग कर रहे थे. आखिरी बॉल पर राशिद ने फाइन लेग की ओर शानदार छक्का कूट डाला था. इसी बात से मुरलीधरन भड़क गए और डगआउट में बैठे खिलाड़ियों से कुछ कहते नजर आए.
IPL 2022: क्या CSK प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालिफाई? जानिए समीकरण
4 ओवर में दिए 63 रन
जानसेन ने अपने चार ओवरों में 63 रन दिए. उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया. वहीं उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 5 विकेट चटकाए. उमरान की घातक गेंदबाजी से सन राइजर्स को उम्मीद थी कि वे यह मैच आसानी से निकाल ले जाएंगे लेकिन अंत में राशिद खान और राहुल तेवतिया की धमाकेदार बल्लेबाजी ने सन राइजर्स के जबड़े से यह मैच निकाल लिया. डेथ ओवर्स में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन केा भी विकेट नहीं मिला. उन्होंने 4 ओवर में 43 रन लुटा दिए.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Best Bowling Figures: उमरान मलिक ने उड़ाए 5 विकेट, टीम इंडिया का टिकट तय!
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.