IPL 2022: स्टंप छोड़कर स्मार्ट बन रहे थे लियाम लिविंगस्टोन, प्रसिद्ध कृष्णा ने उड़ाई हवा

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: May 07, 2022, 09:49 PM IST

Liam Livingstone ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए.

Liam Livingstone ऑफ स्टंप की ओर जाकर खेल रहे थे. गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने उनकी अंपायर से शिकायत की.

डीएनए हिंदी: क्रिकेट के मैदान पर गजब नजारे देखने को मिलते हैं. शनिवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS VS RR) के बीच खेले गए IPL 2022 के 52वें मैच में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) बार-बार स्टंप छोड़कर खेल रहे थे. लिविंगस्टोन ने अपने अलहदा अंदाज में एक चौका और दो छक्के ठोके. उन्होंने 14 गेंदों में 22 रन बनाए लेकिन इस मैच में लिविंगस्टोन ने कुछ ज्यादा ही स्टाइल मार ली. 

प्रसिद्ध कृष्णा ने अंपायर से की शिकायत
लिविंगस्टोन ऑफ स्टंप की ओर जाकर खेल रहे थे. यह नजारा देख राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अंपायर से शिकायत की. हालांकि लिविंगस्टोन अपनी स्टाइल छोड़ने के मूड में नहीं दिखे. जब वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो कृष्णा ने उनका विकेट चटकाने के लिए अपनी रणनी​ति बदल डाली. 

यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra Biopic: यूट्यूब पर आएगी नीरज चोपड़ा की सफलता की कहानी, रिलीज होगी सीरीज

स्टंप को निशाना बनाकर चटकाया विकेट 
19वें ओवर में लिविंगस्टोन एक बार फिर ऑफ स्टंप की ओर चले गए. उनका मिडल और लेग स्टंप साफ दिखाई दे रहा था. ऐसे में गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने राउंड द विकेट आकर गेंदबाजी की और स्टंप को निशाना बनाकर तूफान की गति से गेंद डाल दी. लिविंगस्टोन इसे बल्ले से उठाने की भी कोशिश कर पाते इससे पहले ही उनका स्टंप चटक गया. लिविंगस्टोन ये नजारा देखते ही रह गए. 

यहां देखें प्रसिद्ध कृष्णा ने कैसे चटकाया लिविंगस्टोन का विकेट

मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 189 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 19.4 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया. राजस्थान की ओर से सभी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. 

यह भी पढ़ें: IPL Playoffs Scenario: क्या अगले सभी मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं CSK और MI? जानिए समीकरण 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.