IPL 2022: आईपीएल खेलने के लिए टाल दी थी शादी, अहम मैच में RCB के लिए खेली तूफानी पारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 26, 2022, 11:22 PM IST

RCB ने रजत पाटीदार को नीलामी में नहीं खरीदा था लेकिन बाद में उन्हें 20 लाख रुपये में टीम में शामिल किया था.

डीएनए हिंदी: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला गया. इस मैच में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके बाद उन पर सभी का ध्यान गया है. उनकी तूफानी पारी कै दम पर RCB  आज क्वालीफायर-2 तक पहुंच पाई है. उन्होंने 114 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और अब उन्हें लेकर अहम बात सामने आई है कि उन्होंने IPL 2022 में हिस्सा लेने के लिए अपनी तय शादी टाल दी थी. 

नहीं बिका था ये खिलाड़ी

आपकों बता दें कि नीलामी के दौरान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) आईपीएल में अनसोल्ड हो गए. इसके बाद आरसीबी के एक खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद उनको 20 लाख रूपये के बेस प्राइज में खरीदा था और वो RCB के लिए सबसे अहम मैच में गेम चेंजर साबित हुए हैं. शतकीय पारी के बाद चर्चा में रजत पाटीदार के पिता से जब बात की गई तो पता चला कि रजत ने मात्र IPL खेलने के लिए अपनी मई में होने वाली शादी टाल दी थी.

हो गईं थी शादी की सारी तैयारियां 

दरअसल, फरवरी में आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद Rajat Patidar मई में शादी करने के लिए तैयार थे. IPL 2021 में 4 मैच खेलकर 71 रन बनाने वाले पाटीदार को आरसीबी ने रिटेन नहीं किया. उन्होंने मेगा नीलामी में उनके लिए बोली नहीं लगाई लेकिन लवनीथ सिसोदिया के चोटिल होने के बाद रजत पाटीदार को तीन अप्रैल को 20 लाख रुपये में लिया गया. 

बातचीत में रजत के पिता मनोहर पाटीदार ने बताया कि, "उनकी शादी 9 मई को करने की योजना थी लेकिन फिर इसे टाल दिया गया.“

अब कब होगी शादी

रजत के पिता मनोहर पाटीदार ने कहा, “हमने उसके लिए रतलाम की एक लड़की को चुना है. उसकी शादी 9 मई को करने की योजना थी. एक छोटा सा समारोह होना था और इसके लिए मैंने इंदौर में एक होटल भी बुक कर लिया था.  

Thyagraj Stadium में कुत्ता टहलाने वाले IAS दंपत्ति का ट्रांसफर, पति लद्दाख तो पत्नी को भेजा गया अरुणाचल प्रदेश

उन्होंने कहा, “शादी का कार्यक्रम ज्यादा बड़ा नहीं होगा। इसलिए हमने निमंत्रण कार्ड भी नहीं छपवाए. मैंने सीमित मेहमानों के लिए एक होटल बुक किया है, क्योंकि हम जुलाई में समारोह आयोजित करने की योजना बना रहे हैं."

Hijab Issue: कर्नाटक में फिर छिड़ेगा हिजाब पर विवाद? मुस्लिम छात्राओं ने किया बड़ा दावा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ipl 2022 Lucknow Super Giants RCB lsg vs rcb rajat patidar ipl 2022 eliminator