डीएनए हिंदी: वानखेड़े स्टेडियम में आज विराट कोहली की चीते जैसी फुर्ती दिखी है. देवदत्त पडिक्कल को आउट करने के लिए कोहली ने एक लाजवाब कैच लपका है. पडिक्कल ने बाउंड्री पार के इरादे से शॉट खेला था लेकिन विराट कोहली की चुस्ती और तत्परता ने उन्हें वापस पवेलियन लौटा दिया.
निगाहें गेंद, शरीर पर गजब संतुलन...और आउट!
पडिक्कल ने जैसे ही हवा में शॉट खेला कोहली तुरंत उसे भांप गए थे. आंखे उनकी आसमान में गेंद पर टिकी थी और पीछे की तरफ दौड़ना जारी रखा था. कोहली के मजबूत हाथों में बॉल समा गई लेकिन संतुलन थोड़ा सा बिगड़ा और पलटी खाकर गिए गए थे. कोहली तब तक अपना काम कर चुके थे और लय में दिख रहे पडिक्कल की पारी का द एंड हो चुका था. हालांकि, अंपायर ने आउट देने के बाद वापस पडिक्कल को मैदान में बुलाया था लेकिन रीप्ले देखकर उन्हें फिर आउट करार दे दिया गया था.
बटलर-हेटमेयर ने संभाला राजस्थान को
देवदत्त पडिक्कल के बाद संजू सैमसन सस्ते में निपट गए थे लेकिन जॉस बटलर और शिमरॉन हेटमायर ने पारी को संभाल लिया. दोनों की तेज-तर्रार पारी की बदौलत राजस्थान ने आरसीबी को 170 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य दिया है.
टॉस जीतकर RCB का गेंदबाजी का फैसला
वानखेड़े पर जैसा की उम्मीद की जा रही थी कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग ही चुनेगी और ऐसा ही हुआ भी है. फाफ डु प्लेसिस ने राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. राजस्थान की पारी के लड़खड़ाने के बाद जॉस बटलर ने हेटमायर के साथ मिलकर खेल को आगे बढ़ाया और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है.
पढ़ें: IPL 2022 RCB Vs RR: फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीता, पहले बोलिंग करेंगे, ये है प्लेइंग XI
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.