IPL 2022: Ricky Ponting Supports Pant कप्तान के बचाव में उतरे कोच, कहा- 'हर फैसले में साथ हूं'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 09, 2022, 09:38 PM IST

कप्तान को मिला कोच का साथ 

Ponting On Pant दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी को लेकर ऋषभ पंत लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं. ऐसे मुश्किल वक्त में उन्हें कोच रिकी पॉन्टिंग का साथ मिला

डीएनए हिंदी: दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी को लेकर ऋषभ पंत की खासी आलोचना हो रही है. ऐसे वक्त मेंऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पॉन्टिंग ने उनका समर्थन किया है. डीसी के कोच ने कहा कि वह पंत के हर फैसले का पूरी तरह से समर्थन करते हैं. उन्होंने CSK के हाथों मिली 91 रनों की करारी शिकस्त को निराशाजनक बताते हुए भी पंत का बचाव किया है.

'पंत के सभी फैसलों में साथ हूं'
पॉन्टिंग ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैं उनके (पंत) मैदान पर लिए गए सभी फैसलों का पूरी तरह से समर्थन करता हूं. मैंने टी-20 की कप्तानी की है और समझता हूं कि इस फॉर्मैट के दबाव अलग तरह के होते हैं. मैं समझता हूं कि बेहद दबाव वाली परिस्थितियों में आपके पास सोचने के लिये बहुत अधिक समय नहीं होता है. बाहर बैठकर फैसलों पर टिप्पणी करना आसान है. जब आप मैदान पर होते हैं तो यह आसान काम नहीं होता है.’

ये भी पढे़ं: IPL 2022: Suryakumar Yadav चोटिल होने के बाद सीजन से बाहर, टीम इंडिया के लिए भी टेंशन 

पॉन्टिंग ने बचाव के लिए दिए मजबूत तर्क
ऋषभ पंत के फील्ड निर्णय, गेंदबाजी में बदलाव जैसे फैसलों की सीनियर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, आकाश चोपड़ा समेत कई दिग्गजों ने आलोचना की है. हालांकि, इनसे अलग पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘एक कप्तान बहुत कम समय में निर्णय लेता है. कैप्टन जो भी फैसला लेता है उसे लगता है कि मैच की तत्कालीन परिस्थितियों में टीम के लिए सबसे अच्छा है. वह फैसले करते समय सीमा रेखा की दूरी और क्रीज पर मौजूद बल्लेबाजों जैसी चीजों को ध्यान में रखता है.’

दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जताई
दिल्ली की टीम 5 जीत और 10 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर है. हालांकि, पॉन्टिंग को अभी भी चमत्कार की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘हम 3 जीत से प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 8 जीत चाहिए. एक बड़ी जीत हमारे नेट रन रेट में सुधार कर सकती है. कौन जानता है? शायद हम फाइनल में भी पहुंच जाएं.’

ये भी पढ़ें: IPL 2022 CSK Vs DC मैच में MS Dhoni ने लगाया दोहरा शतक, जानें माही का नया कीर्तिमान 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

ipl 2022 Delhi Capitals rishabh pant ricky ponting