IPL 2022 Riyan Parag ने कैच लपकने के बाद दिखाए तेवर, दिग्गज खिलाड़ियों ने लगाई क्लास Video

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 16, 2022, 08:14 PM IST

फोटो: ट्विटर से साभार

Riyan Parag ने लखनऊ के खिलाफ (LSG Vs KKR) अहम मुकाबले में मार्कस स्टॉयनिस का कैच लपकने के बाद शर्मनाक हरकत की थी. कॉमेंटेटर ने इस पर नाराजगी जताई थी.

डीएनए हिंदी: राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने लखनऊ के खिलाफ मैच में शर्मनाक हरकत की थी. उन्होंने मार्कस स्टॉयनिस का कैच लपकने के बाद अंपायर को चिढाने के लिए खराब हरकत की थी. कैप पकड़ने के बाद उन्होंने उसे जमीन पर टच करवाकर चिढ़ाने की कोशिश की थी. कॉमेंट्री कर रहे मैथ्यू हेडन ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें गरिमापूर्ण व्यवहार करना चाहिए था. 

पराग की शरारत पर कॉमेंटेटर ने लगाई क्लास
अंपायर को चिढ़ाने के लिए गेंद को जमीन से छुआने की कोशिश की हरकत पर कॉमेंट्री कर रहे सीएसके के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा, 'युवा खिलाड़ी, मेरे पास आपके लिए एक सलाह है. क्रिकेट एक बहुत लंबा खेल है और हम सबके पास इससे जुड़ी कई यादें हैं. कभी भी कुछ देर की लोकप्रियता के लिए उत्तेजित होकर ऐसी कोई हरकत न करें.'

मूल रूप से असम के रहने वाले पराग अक्सर ही आईपीएल में ऐसी हरकतें करते रहते हैं. कैच लपकने के बाद वह अलग अंदाज में सेलिब्रेशन करते हैं. इस आईपीएल में आरसीबी (RCB) के हर्षल पटेल से भी उनकी कहा-सुनी हो चुकी है. 

आखिरी ओवर में लपका था कैच
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का आखिरी ओवर चल रहा था. राजस्थान रॉयल्स की जीत तय थी लेकिन मैदान पर मार्कस स्टॉयनिस अपनी ओर से पूरा दम लगा रहे थे. प्रसिद्ध कृष्णा की पहली गेंद पर उन्होंने छक्का लगाया तो दूसरी गेंद पर भी कुछ ऐसी ही कोशिश की थी. हालांकि, गेंद लॉन्गऑन सीमारेखा के करीब रियान पराग के हाथों में जा समाई. 

कैच लपकने के बाद रियान पराग ने बड़ी ही अजीब हरकत की थी. स्टॉयनिस को आउट करने के सेलिब्रेशन में उन्होंने गेंद को मैदान से छुआकर थर्ड अंपायर की ओर इशारा किया था. सोशल मीडिया पर फैंस भी उनकी इस हरकत की आलोचना कर रहे हैं. 

पढ़ें: IPL 2022 KKR को लगा एक और झटका, पैट कमिंस के बाद एक और अनुभवी खिलाड़ी हुआ बाहर 

मैदान पर अलग अंदाज में करते हैं सेलिब्रेशन
असम का यह युवा खिलाड़ी मैदान पर अलग-अलग अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं. जीत के बाद कभी वह बीहू डांस करते हैं तो कभी किसी और तरीके से सेलिब्रेशन करते हैं. हालांकि इस बार उनकी हरकत फैंस को भी पसंद नहीं आई है. 

राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबला जीत लिया है और अब उसके 16 अंक हैं. हालांकि, बेहतर रन रेट की वजह से लखनऊ अभी भी पॉइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 LSG Vs RR: लखनऊ की लगातार दूसरी हार, रोमांचक हुई प्लेऑफ की जंग

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.