IPL 2022 RR Vs KKR: युजवेंद्र चहल की हैट्रिक, रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की शानदार जीत 

स्मिता मुग्धा | Updated:Apr 19, 2022, 04:16 PM IST

युजवेंद्र चहल की हैट्रिक, बटलर का शतक

राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आज के मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है. चहल ने 17वें ओवर में यह कीर्तिमान दर्ज किया है. 

डीएनए हिंदी: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने 7 रनों से जीत दर्ज की है. 15 साल पहले 18 अप्रैल 2008 के दिन भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल आयोजनों में से एक आईपीएल की शुरुआत हुई थी. इस ऐतिहासिक दिन युजवेंद्र चहल ने एक ऐतिहासिक कारनामा किया है. चहल ने आज के दिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास में अपनी पहली हैट्रिक ली है. इस मैच में जोस बटलर का भी बल्ला चला और इस सीजन में उन्होंने दूसरा शतक लगाया है.  

चहल की हैट्रिक, मैच में लिए 5 विकेट
आईपीएल के इस सीजन में युजवेंद्र चहल बेहद सफल रहे हैं. आज के मैच में उन्होंने 5 विकेट चटकाए हैं और ऐतिहासिक हैट्रिक भी ली है. आईपीएल की शुरुआत का दिन भी आज ही है और चहल ने आज के ही दिन यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. युजवेंद्र चहल ने 17वें ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को आउट करते हुए ऐतिहासिक हैट्रिक पूरी की है. बता दें कि 19 अप्रैल 2008 को ही आईपीएल का आगाज हुआ था. 

इन भारतीयों खिलाड़ियों के नाम भी हैट्रिक का रिकॉर्ड
भारतीय खिलाड़ियों में चहल से पहले एल बालाजी, अमित मिश्रा, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, अजील चंदेला, प्रवीण तांबे, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल और हर्षल पटेल आईपीएल में हैट्रिक ले चुके हैं. मिश्रा ने सबसे ज्यादा 3 बार ऐसा किया है. युवराज सिंह ने 2 बार हैट्रिक ली है. 

Video : IPL 2022 : मैदान में आज Rajasthan Royals Vs Kolkata Knight Riders, कौन बनेगा विजेता?

रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने जीता मैच 
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज का मैच काफी रोमांचक था. आखिरी वक्त तक लग रहा था कि मैच किसी के भी पक्ष में जा सकता है. हालांकि, आखिरी ओवर में 2 विकेट चटकाकर राजस्थान की जीत तय कर दी. इस मैच के साथ ही राजस्थान अंक तालिका में 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने शानदार शतक लगाया था. 

पढ़ें: IPL 2022: Delhi Capitals के लिए अच्छी खबर, नेगेटिव आई सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

IPL ipl 2022 राजस्थान रॉयल्स युजवेंद्र चहल कोलकाता नाइटराइडर्स