IPL 2022 RR Vs LSG: संजू के वीरों को हराना आसान नहीं होगा लखनऊ आर्मी के लिए

स्मिता मुग्धा | Updated:Apr 10, 2022, 03:52 PM IST

लखनऊ और राजस्थान दोनों ही टीमें लय में हैं

आईपीएल में आज का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स का है. राजस्थान की टीम को पिछले मुकाबले में आरसीबी से हार मिली है.

डीएनए हिंदी: आईपीएल में आज दो बराबर की टीमों की टक्कर देखने को मिल सकती है. लखनऊ सुपर जायंसट्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही टीमें अच्छी लय में हैं और अब तक एक मैच हार चुकी हैं. इन दोनों टीमों के बीच आज कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. साथ ही, यह केएल राहुल और संजू सैमसन की कप्तानी की भी परीक्षा है. 

अच्छी फॉर्म में दिख रही है लखनऊ
लोकेश राहुल की टीम को अपने पहले मैच में डेब्यू टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसके बाद से टीम ने पिछले सीजन की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की मजबूत टीम को हराया है. राहुल ने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से प्रभावित किया है जबकि एविन लुईस, दीपक हुड्डा और आयुष बडोनी ने बल्ले से उम्दा प्रदर्शन कर टीम को संतुलन और स्थिरता दी है. 

पढ़ें: IPL 2022 RCB Vs MI: चेन्नई के बाद मुंबई का भी हार का चौका, रावत-कोहली ने चटाई धूल

राजस्थान की टीम भी कम नहीं 
लखनऊ की राह हालांकि इतनी आसान भी नहीं होने वाली क्योंकि चौथे स्थान पर चल रही राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीम में से एक के रूप में उभरी है. टीम को हालांकि अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. बैंगलोर के खिलाफ हार से पहले टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस को 61 और 23 रन से हराया था. 

टीम इस प्रकार हैं:
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, नाथन कूल्टर-नाइल, देवदत्त पडिक्कल, नवदीप सैनी, करुण नायर, रेसी वान डेर डुसेन, जिमी नीशाम, अनुनय सिंह, डेरिल मिशेल, ध्रुव जुरेल, शुभम गढ़वाल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, ओबेद मैककॉय, तेजस बरोका और केसी करियप्पा

लखनऊ सुपरजायंट्स: लोकेश राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या, इविन लुईस, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाइ, काइल मायर्स, आवेश खान, दुष्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, शाहबाज नदीम, अंकित राजपूत, मयंक यादव, मोहसिन खान और करण शर्मा

 

पढ़ें: IPL 2022 KKR Vs DC: पंत बनाम अय्यर का मुकाबला, भविष्य के कप्तानों की टीम में कौन मारेगा बाजी?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

आईपीएल आईपीएल 2022 IPL ipl 2022 लखनऊ वर्सेज राजस्थान आरआर वर्सेज एलएसजी लखनऊ सुपरजायंट्स