IPL 2022: संजू सैमसन ने बताई संघर्ष की कहानी, 'लोग कहते थे सचिन और उसके पापा जा रहे...'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 03, 2022, 09:20 PM IST

संजू सैमसन

हर खिलाड़ी का संघर्ष से गुजरकर ही किसी बड़े मुकाम तक पहुंचता है. Sanju Samson ने भी एक इंटरव्यू में अपने मुश्किल दिनों का जिक्र किया है.

डीएनए हिंदी: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को टीम इंडिया के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है. फिलहाल वह राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं. सैमसन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके लिए क्रिकेट खेलने का सफर बहुत मुश्किल भरा था. उनके साथ-साथ परिवार को भी इसके लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. संजू ने बताया कि एक दौर में उनके माता-पिता को भी इस वजह से ताने सुनने पड़ते थे. 

'सचिन और उसके पापा जा रहे हैं'
संजू कहते हैं कि बचपन में वह दिल्ली में क्रिकेट की कोचिंग लिया करते थे. इस दौरान बस स्टैंड पर वह अपने पिता और भाई के साथ खड़े रहते थे. उन्होंने कहा, 'किट बैग बहुत भारी होता और इसलिए मेरे पापा और भाई मुझे बस स्टैंड तक छोड़ने आते थे. उस वक्त कुछ लोग हमें परेशान करने के लिए ताने देते थे. ऐसे लोग कहते थे कि वो देखो सचिन और उसके पापा और भाई जा रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: IPL 2022: रियान पराग के कोच बने रविचंद्रन अश्विन, सिखाया कैरम बॉल का हुनर, देखें वीडियो 

भाई के भरोसे के लिए जताया आभार
सैमसन ने कहा कि उस मुश्किल वक्त में भी मेरे पिता और भाई हमेशा मेरे साथ रहते थे. उन्होंने कहा कि मेरे भाई को हमेशा से मेरी काबिलियत पर भरोसा था और उसे यकीन था कि मैं टीम इंडिया में खेलने लायक हूं. सैमसन ने कहा कि मैं आज जहां तक भी पहुंचा हूं उसके लिए मेरी मेहनत के साथ मेरे पिता और भाई का बहुत बड़ा योगदान रहा है. 

दिल्ली से केरल शिफ्ट हुआ परिवार 
संजू सैमसन ने बताया कि जब उनके पिता को पता चला कि मुझे दिल्ली से घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए मौके नहीं मिल रहे थे तो उन्होंने मुझे केरल की तरफ से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया था. संजू बताते हैं, 'नियमित रूप से अभ्यास कर सकूं, इसके लिए मेरे पिता ने दिल्ली पुलिस से स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले लिया और परिवार के साथ दिल्ली से केरल शिफ्ट हो गए थे.'

ये भी पढ़ें: IPL 2022 Final नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, प्लेऑफ वेन्यू का भी हो गया ऐलान

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

ipl 2022 SANJU SAMSON IPL Rajasthan Royals cricket news