IPL 2022 SRH VS KKR: पांच मैचों के बाद चल गए नितीश राणा, छक्का ठोक तोड़ डाला फ्रिज 

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Apr 16, 2022, 12:04 AM IST

नितीश राणा के करारे छक्के ने फ्रिज का शीशा तोड़ डाला 
 

Nitish Rana ऐसे समय बल्लेबाजी करने आए जब टीम के तीन विकेट 4.3 ओवर में ही आउट हो गए.

डीएनए हिंदी: कोलकाता नाइट राइडर्स के तूफानी बल्लेबाज नितीश राणा सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल के 25वें मैच में फॉर्म में आ गए. नितीश ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश कर 36 गेंदों में 150 की स्ट्राइक रेट से 54 रन ठोके. उन्होंने इस अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के ठोके. नितीश राणा की शानदार बल्लेबाजी का आलम यह था कि उन्होंने सन राइजर्स के डग आउट में रखे फ्रिज का तोड़ खलबली मचा दी. यह नजारा 13वें ओवर में देखने को मिला. 

Who is Harshit Rana: कौन है केकेआर की टीम में शामिल हुआ क्रिकेटर हर्षित राणा? 
 

उमरान की पहली गेंद पर नितीश राणा ने लेंथ बॉल पर कट लगाकर थर्ड मैन की तरफ ऐसा करारा छक्का ठोका कि डगआउट में रखे फ्रिज का शीशा टूट गया. यह नजारा देख सन राइजर्स के खिलाड़ियों में खलबली मच गई. नितीश के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नितीश राणा ने 32 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से आईपीएल 2022 में अपना पहला अर्धशतक लगाया. 

नितीश ऐसे समय बल्लेबाजी करने आए जब टीम के तीन विकेट 4.3 ओवर में ही आउट हो गए. उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते केकेआर ने 20 ओवर में 175 रन का स्कोर किया. राणा का विकेट टी नटराजन ने चटकाया. 18वें ओवर में निकोलस पूरन ने नटराजन की गेंद पर कैच लेकर राणा को पवेलियन भेजा. केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में नाबाद 49 रन ठोके. 

CSK को बड़ा झटका, दीपक चाहर IPL 2022 से बाहर, केकेआर में इस खिलाड़ी की एंट्री 

नितीश राणा की पिछली पांच पारियां 
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 गेंदों में 30 रन
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 8 रन 
पंजाब किंग्स के खिलाफ 0 रन 
आरसीबी के खिलाफ 10 रन 
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 21 रन 

IPL 2022 में कोरोना की एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स का एक मेंबर कोविड पॉजिटिव 

इंग्लैंड के कप्तान Joe Root ने दिया इस्तीफा, जानिए वजह  

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.