IPL 2022: जीरो पर हुए आउट तो शर्म से झुक गया सिर, Kohli को भारी पड़ गया पवेलियन, देखें Video

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Apr 23, 2022, 11:57 PM IST

विराट कोहली ने इस सीजन बेहद खराब प्रदर्शन किया है. 

विराट कोहली के फैंस उनके खराब प्रदर्शन से निराश नजर आए.

डीएनए हिंदी: आरसीबी और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. कोहली सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2022 के 36वें मुकाबले में लगातार दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट हो गए. आरसीबी के पूर्व कप्तान दूसरे ओवर में मैर्को जैनसन की तीसरी गेंद पर स्लिप में लगे एडेन मार्करम को कैच दे बैठे. 140.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गेंद पर Virat Kohli पूरी तरह बीट हुए और गेंद बल्ले से टच होते ही फील्डर के हाथों में चली गई. पूर्व कप्तान आउट होने के बाद निराश नजर आए. 

IPL 2022: SRH की घातक गेंदबाजी ने RCB को रौंदा, ढाई घंटे में खत्म किया मैच 
 

वह कुछ देर तक क्रीज पर खड़े ही रह गए. उनके फैंस भी इस नजारे से सन्न रह गए. इसके बाद कोहली सिर झुकाकर पवेलियन की ओर लौट गए. पूरे रास्ते वह सिर नीचे करके चलते रहे. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इससे पहले मैच में दुष्मंथा चमीरा ने उन्हें गोल्डन डक पर आउट किया था. 

B'day Special: सचिन के कंधों पर अर्जुन तेंदुलकर की जिम्मेदारी, बेटे ने कर ली पूरी तैयारी 

8 मैचों में 17 की एवरेज 
विराट कोहली इस सीजन फ्लॉप रहे हैं. 8 मैचों में वह महज 17 की एवरेज से 119 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 122.68 का है. विराट ने अभी तक इस सीज़न में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है. उन्होंने केवल दो बार 40 रन का आंकड़ा पार किया है, जिसमें उच्चतम स्कोर 48 रन है. भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी सुझाव दिया है कि उन्हें खेल से ब्रेक लेना चाहिए. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

विराट कोहली गोल्डन डक आईपीएल 2022 virat kohli