IPL 2022: इन दो खिलाड़ियों के लिए रहेगी होड़, कमा सकते हैं करोड़ों

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Nov 25, 2021, 05:43 PM IST

venkatesh iyer and ruturaj gaikwad

इस बार आईपीएल की नीलामी में 2 नई टीमों के जुड़ने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी.

डीएनए हिंदी: आईपीएल के अगले सीजन में रोमांच बढ़ जाएगा क्योंकि दो नई टीमों के आने से कुल 10 टीमें मुकाबला करती नजर आएंगी. जल्द ही फ्रेंचाइजी अपने द्वारा रिटेन​ किए जाने वाले खिलाड़ियों के बारे में खुलासा करेंगी.

इसमें कोई दोराय नहीं है कि इस बार नीलामी में 2 नई टीमों के जुड़ने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. कहा जा रहा है कि इस बार नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड और केकेआर के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर के लिए होड़ बढ़ सकती है.

अपने पहले ही आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हुए वेंकटेश ने 10 मैचों में 41 से ज्यादा की ऐवरेज से 370 रन ठोक डाले थे. इसके साथ ही उन्होंने तीन विकेट भी चटकाए.

वेंकटेश अय्यर के घरेलू रिकॉर्ड पर एक नज़र डालने से पता चलता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हें 2021 सीजन के लिए क्यों चुना? मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी और किफायती गेंदबाजी से नाम कमाया है. टी 20 में 137.64 का स्ट्राइक रेट उनकी पावर हिटिंग क्षमता को दर्शाता है. फरवरी 2021 के अंत में पंजाब के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में 198 रन बनाकर उन्होंने दुनियाभर को चकित कर दिया था. हाल ही उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए चुना गया था.

वहीं रुतुराज गायकवाड की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दो सीजन खेलते हुए उन्होंने 22 मैचों में 46 से ज्यादा की ऐवरेज से 839 रन ठोके हैं. उन्होंने पिछले सीजन एक शतक भी जमाया. 22 मैचों में 7 अर्धशतक और 1 शतक जमा चुके गायकवाड वेल्यूएबल प्लेयर हैं. उन्होंने पिछले सीजन ऑरेंज कैप भी प्राप्त की थी.

पुणे के रहने वाले 22 वर्षीय सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी राज्य टीम महाराष्ट्र के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018-19 के लीग चरण में महाराष्ट्र के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. IPL 2019 प्लेयर ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख के अपने बेस प्राइस पर रुतुराज को टीम में शामिल किया था. वेंकटेश अय्यर को भी 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा गया था. इस बार दोनों खिलाड़ियों की कीमत करोड़ों में लग सकती है.