सहवाग ने Yuzvendra से कहा- उस खिलाड़ी का नाम बताओ, जिसने तुम्हें बालकनी से लटकाया

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Apr 08, 2022, 06:29 PM IST

सहवाग ने पूछा है कि उस खिलाड़ी पर क्या कार्यवाही की गई?
 

सहवाग ने कहा, अगर यह सच है तो इसे मजेदार नहीं माना जा सकता, यह जानना जरूरी है कि क्या हुआ था?

डीएनए हिंदी: भारत के स्टार स्पिनर और आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के नए खुलासे ने क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोर ली हैं. युजवेंद्र ने अश्विन से बातचीत में 2013 का किस्सा बताते हुए कहा है कि जब मैं मुंबई इंडियंस के लिए खेलता था तब बेंगलोर में हमारे मैच के बाद सेलिब्रेशन था. इस सेलिब्रेशन में एक प्लेयर थे जिनका मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन उन्होंने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी. वह काफी समय से मुझे देख रहे थे. 

MS Dhoni के आईपीएल विज्ञापन पर बखेड़ा, ASCI ने प्रोमो हटाने को कहा 

थोड़ी देर बाद वह मुझे बाहर ले गए और बालकनी से लटका दिया. उन्होंने मेरे हाथ पकड़ रखे थे यदि उस दिन यह छूट जाते तो मैं 15वीं मंजिल से गिरकर मर जाता. अचानक वहां मौजूद सभी लोग आए और उन्होंने स्थिति को संभाल लिया. मैं बहुत ज्यादा डरा हुआ था. उन्होंने मुझे पानी पिलाया. तब मैंने महसूस किया कि जब भी आप कहीं जाते हैं तो इतना जिम्मेदार होना चाहिए. यह मेरी लाइफ का एक ऐसा हिस्सा था जब मुझे लगा कि मैं जाते-जाते वापस आ गया. यदि वहां थोड़ी सी भी गलती हो जाती तो मैं गिर जाता. युजवेंद्र ने कहा, यह बात बहुत कम लोगों को पता है. यह चीज मैंने कभी शेयर नहीं की. 

सहवाग ने कहा नाम बताना जरूरी 
युजवेंद्र के इस खुलासे के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ट्वीट कर कहा, उस खिलाड़ी का नाम बताना जरूरी है, जिसने चहल के मुताबिक उसके साथ नशे की हालत में ऐसा किया था. अगर यह सच है तो इसे मजेदार नहीं माना जा सकता, यह जानना जरूरी है कि क्या हुआ और इसकी गंभीरता को देखते हुए क्या कार्रवाई की गई?

IPL 2022: MI की करारी हार पर कप्तान रोहित शर्मा ने लगाई टीम की क्लास, देखें Video 

सहवाग की तरह कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उस खिलाड़ी का नाम बताने की गुजारिश की है. फैंस का कहना है कि उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा होना जरूरी है ताकि सभी के सामने उसकी शर्मनाक हरकत का पता चल सके. 

DC VS LSG: दिल्ली कैपिटल्स की हार पर कप्तान Rishabh Pant ने दिया यह बयान 

चहल को 2013 में मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. लेग स्पिनर 2021 में रिलीज़ होने से पहले आरसीबी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी ​थे. उन्हें अब 6.50 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है.  

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.