डीएनए हिंदी: आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से होगी. पंजाब किंग्स की टीम 27 मार्च को आरसीबी के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगी. टीम के पूर्व कप्तान केएल राहुल टीम से अलग हो चुके हैं. ऐसे में इस बार टीम का दारोमदार मयंक अग्रवाल को सौंपा गया है. मयंक अग्रवाल निश्चित तौर पर टीम को पहला खिताब दिलाना चाहेंगे. पंजाब किंग्स ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. टीम के पास कई महंगे खिलाड़ी शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा 9.25 करोड़ रुपये, शिखर धवन 8.25 करोड़ और लियाम लिविंगस्टोन 11.5 करोड़ रुपये में खरीदे गए हैं.
ऑलराउंडर से भरी टीम
पंजाब के पास शानदार ऑलराउंडर हैं. टीम में आठ ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. अथर्व टेड, बेनी हॉवेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, प्रेरक मांकड, राज बावा, ऋषि धवन, ऋतिक चैटर्जी जैसे नाम शामिल हैं. वहीं गेंदबाजों में अंश पटेल, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा की फौज है.
राहुल चाहर ने पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल को फोकस्ड लीडर कहा है. राहुल पहले मुंबई इंडियंस के साथ थे. उन्हें पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के दौरान 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. राहुल ने कहा कि मयंक एक महान खिलाड़ी हैं. वह पिछले 3-4 वर्षों से पंजाब किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं और शानदार रन बना रहे हैं.
पंजाब किंग्स की टीम 2022
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड, वैभव अरोड़ा, ऋतिक चैटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व ताएदे, भानुका राजपक्षे, बेनी हॉवेल