IPL 2022: 5 बार मुंबई तो 2 बार KKR ने जीता खिताब, जानें 14 सीजन के सभी विजेता 

स्मिता मुग्धा | Updated:Mar 22, 2022, 06:31 PM IST

आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू हो रहा है. अब तक इस टी-20 टूर्नामेंट के 14 सीजन हो चुके हैं और सबसे ज्यादा बार मुंबई इंडियंस ने ये खिताब जीता है. 

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब तक हुए 14 सीजन में कुछ टीम ऐसी हैं जिन्होंने एक से ज्यादा बार ये खिताब जीता है. कुछ ऐसी भी टीमें हैं जो खिताब जीतने के लिहाज से फिसड्डी साबित हुई हैं. 2008 में शुरू हुए टी-20 टूर्नामेंट का सफर अब डेढ़ दशक का होने जा रहा है. 

पहला सीजन राजस्थान ने जीता था 
आईपीएल 2008 का जब आगाज हुआ था तो एक्सपर्ट राजस्थान रॉयल्स को कमजोर टीम मान रहे थे लेकिन शेन वॉर्न की कप्तानी में इस युवा टीम ने गजब का साहस दिखाया और पहले सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की थी. 

CSK बनी है 4 बार चैंपियन
आईपीएल 2021 में चैंपियन की ट्ऱॉफी चेन्नई सुपर किंग्स को मिली थी. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके भी बेहद सफल टीम रही है. चेन्नई की टीम ने अब तक 2010, 2011, 2018 और 2021 में ट्रॉफी पर कब्जा किया है.

पढ़ें: IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स में मार्क वुड की जगह ले सकता है यह खिलाड़ी 

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के नाम 5 खिताब
आईपीएल के सबसे सफल कप्तान बिना किसी शक के रोहित शर्मा को कहा जा सकता है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम संयोजन, सपोर्ट स्टाफ से लेकर मैनेजमेंट और बेंच स्ट्रेंथ तक चैंपियन मोड में नजर आती है. अब तक मुंबई की टीम ने 5 बार खिताब जीता है. मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब अपने नाम किया है. 

2 बार kKR के नाम रहा है खिताब 
केकेआर की टीम ने 2 बार खिताब पर कब्जा किया है. 2012 और 2014 में जब शाहरुख खान की टीम चैंपियन बनी थी तब गौतम गंभीर कप्तान थे.

इन टीमों ने एक बार जीता है खिताब 
डेक्कन चार्जर्स साल 2009 में चैंपियन बनी थी. उस साल आईपीएल से जुड़े कई विवाद सामने आए थे जिसमें डेक्कन चार्जर्स के मालिकाना हक को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद में उस समय मंत्री रहे शशि थरूर और उनकी दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर का नाम भी आया था. 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खिताब जीता था. सनराइजर्स हैदराबाद की एंट्री लीग में साल 2013 में हुई थी. उससे पहले तक डेक्कन चार्जर्स के नाम से टीम जानी जाती थी. आर्थिक तंगी के बाद डेक्कन चार्जर्स को सन समूह ने खरीदा था और इसे सनराइजर्स हैदराबाद नाम दिया था.

पढ़ें: IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स में मार्क वुड की जगह ले सकता है यह खिलाड़ी 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

आईपीएल 2022 आईपीएल केकेआर सीएसके