IPL में 8 करोड़ की खरीद पर Jofra Archer का पहला बयान, जानिए क्या कहा  

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Mar 14, 2022, 05:08 PM IST

jofra archer

जोफ्रा को खरीदने के लिए आईपीएल की नीलामी में होड़ लग गई थी.

डीएनए हिंदी: आईपीएल (IPL) की मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने इंग्लिश गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (jofra archer) को 8 करोड़ रुपये में खरीदकर अपना बनाया है. हालांकि जोफ्रा इस साल आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. वह अगले सीजन से खेलेंगे इसके बावजूद उन्हें करोड़ों रुपये में अपना बनाकर मुंबई इंडियंस ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है. आईपीएल की मेगा नीलामी के बाद जोफ्रा आर्चर का पहला बयान सामने आया है. 

लोग मुझे एक खिलाड़ी के तौर पर देखें 
26 साल के आर्चर ने नीलामी में चुने जाने के बाद पहला पब्लिक कमेंट करते हुए कहा, मैं चाहता हूं कि लोग यह जानें कि यदि आप नहीं खेलते हैं तो आपको पैसे नहीं मिलेंगे. मैं चाहता हूं कि लोग मुझे एक खिलाड़ी के रूप में देखें न कि मेरे पीछे उस कीमत के रूप में जानें. आपको वह पैसा केवल इसलिए मिला क्योंकि अन्य टीमें आपको चाहती थीं. 

आर्चर अगले सीजन से ही मुंबई इंडियंस के लिए उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा, वह एक करीबी फ्रेंचाइजी में शामिल होने से खुश हैं. यह बहुत करीबी जुड़ाव लग रहा है. आकाश अंबानी ने फोन किया और हमने आर्सेनल के बारे में बात की. मुझे नहीं पता कि वह आर्सेनल को क्यों पसंद करते हैं यह बहुत करीबी टीम है. 

IPL 2022: गुजरात टाइटंस की जर्सी आई सामने, Hardik Pandya पहुंचे अहमदाबाद 

नीलामी में मुंबई इंडियंस के अलावा फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें खरीदने के लिए कोशिश की. टीमों में लगी होड़ पर जोफ्रा ने कहा, जब मुझे पता चला कि 8 करोड़ की खरीद हुई है तो इसका वीडियो देखने के लिए आईपीएल की वेबसाइट पर जाना था. मैं ट्रेनिंग ले रहा था फिर मेरा फोन बजने लगा, बैक टू बैक मैसेज आ रहे थे. 

मुझे लगता है कि SRH और MI टीम के बीच मेरे लिए होड़ रही. जब मैंने अपना फोन देखा तो मुझे पता था कि वास्तव में क्या हुआ था. मैं उत्साहित हो गया. जोफ्रा ने कहा, यह एक शानदार फ्रेंचाइजी है. एमआई कोच महेला जयवर्धने मेरे पहले फ्रेंचाइजी कोच थे. कीरोन पोलार्ड ने भी उनके खिलाफ कुछ मैच खेले. यह पहली बार है जब मैं उनके साथ एक ही टीम में खेलूंगा. मैं टीम के साथ शुरुआत करने के लिए उत्साहित हूं. 

IPL 2022: गुजरात टाइटंस में कैसे जगह बना सकते हैं अनसोल्ड Suresh Raina, जानिए 

आईपीएल में बल्लेबाजी का मौका 
यह पूछे जाने पर कि वह आईपीएल के बारे में क्या सोचते हैं, आर्चर ने कहा कि यह एक अच्छा मंच है जहां उन्हें पर्याप्त बल्लेबाजी करने को मिलती है. आईपीएल बल्लेबाजी करने का मौका देता है. आपको अपने क्लब या देश में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सकता. आपके पास हमेशा नेट पर बल्लेबाजी करने के लिए पर्याप्त समय होता है. मेरे लिए यह मेरी बल्लेबाजी में मदद करता है. 

IPL: पाकिस्तान में मैच खेलने जा रहा था खिलाड़ी, भारत में बरस गया पैसा

जोफ्रा आर्चर मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 jofra archer