Lionel Messi: अर्जेंटीना में लियोनेल मेसी का भव्य स्वागत, सड़कों पर उमड़ा लोगों का हुजूम, देखें VIDEO

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 20, 2022, 01:20 PM IST

lionel messi grand welcome

अर्जेंटीना की राजधानी Buenos Aires में जश्न का माहौल है. अर्जेंटीना जिस दिन से फीफा वर्ल्ड कप जीती है लोग उसी दिन से जश्न मना रहे हैं.

डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप का खिताब (Fifa World Cup 2022 Champions) जीतने के बाद अर्जेंटीना की टीम अपने मुल्क पहुंच गई है. जहां एयरपोर्ट पर कप्तान लियोनेल मेसी समेत पूरी टीम का भव्य स्वगात किया गया. सड़कों पर हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लियोनेल मेसी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में फ्रांस को 4-2 (पेनल्टी शूटआउट) से मात देकर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ अर्जेंटीना ने 36 साल के सूखे को भी खत्म कर दिया.

अर्जेंटीना ने 1986 के बाद पहली बार पहली बार फीफा वर्ल्ड कप जीता है. हालांकि यह उसका तीसरा वर्ल्ड कप है. खास बात यह कि लियोनेल मेसी का सपना पूरा हो गया. क्योंकि यह मेसी का आखिरी फीफा वर्ल्ड कप था.  भारतीय समयनुसार आज सुबह अर्जेंटीना की टीम राजधानी ब्यूनस आयर्स के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची. जहां हजारों लोग अपनी चैम्पियन टीम के स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- गोल्डन ग्लव अवॉर्ड जीतकर मार्टिनेज का अश्लील सेलिब्रेशन, अब मिलेगी सख्त सजा

सड़कों पर उमड़ा लोगों का हुजूम
कप्तान लियोनेल मेसी जैसे ही एयरपोर्ट के बाहर निकले लोगों का हुजूम उनके स्वागत के लिए उमड़ पडा. मेसी ने भी लोगों का अभिवादन किया. इसके बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने खुली बस में बैठकर रोड शो में हिस्सा लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि हजारों की तादाद में फैंन्स बस को घेरे हुए हैं और अपनी चैम्पियन टीम का स्वागत कर रहे हैं. जश्न मना रहे हैं.

अर्जेंटीना की राजधानी Buenos Aires के Obelisk में जश्न का माहौल है. अर्जेंटीना जिस दिन फाइनल में फ्रांस को हराकर विश्व चैम्पियन बनी उसी दिन से लोग जश्न में डूबे हुए हैं.

मेसी ने 36 साल बाद जिताया अर्जेंटीना को खिताब
लियोनेल मेसी अर्जेंटीना (Fifa Champion Argentina) के लिए अपना आखिरी फीफा वर्ल्ड कप खेल रहे थे. तमाम तरह के खिताब जीत चुके मेसी को दुनिया के सर्वकालिक महान फुटबॉलर्स में शुमार किया जाता है, लेकिन वर्ल्ड कप खिताब उनके पास अब तक नहीं था. अब फीफा फाइनल (Fifa Final 2022) में मेसी की टीम ने इतिहास रच दिया.18 दिसंबर को कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में एक्स्ट्रा टाइम समेत दोनों टीमों का स्कोर 3-3 गोल की बराबरी पर रहा था. बाद में पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत दर्ज की.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर