डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी की हर एक ट्रॉफी जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आज 42 साल के हो गए हैं. उन्होंने साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन IPL में धोनी अभी भी खेलते हैं. धोनी जब मैदान पर उतरते हैं तो विरोधी टीम में मौजूद उनके फैंस तक दातों तले उंगलियां दबा लेने के बावजूद उनकी प्रतिभा की तारीफ करते हैं. फौजी बनने का सपना लिए रांची का राजकुमार आज क्रिकेट जगत का दिग्गज बन चुका है लेकिन क्या आपको पता है कि धोनी (MS Dhoni Birthday) के पास कितनी संपत्ति है या धोनी की नेटवर्थ हैं? आज हम आपको धोनी के जन्मदिन पर उनकी नेटवर्थ (MS Dhoni Net Worth) से रूबरू कराते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2023 में धोनी का नेटवर्थ 1040 करोड़ की है. धोनी विराट कोहली को छोड़कर अन्य सभी खिलाड़ियों से संपत्ति के मामले में आगे ही है. बता दें कि हाल ही में किंग कोहली ने भी 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.
यह भी पढ़ें- 2011 वर्ल्ड कप जीतने में दिया धोनी का साथ, जानें अब कहां है ये भारत का तेज गेंदबाज
आज भी 50 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं धोनी
इंडियन क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीन ही क्रिकेटर ऐसे हैं जिनका नेट वर्थ 1000 करोड़ के पार हैं, धोनी और कोहली के अलावा इस सूची में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम टॉप पर आता है. धोनी आज भी सालाना 50 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं, इनमें उनकी IPL सैलरी से लेकर ब्रैंड प्रमोशन तक शामिल हैं. बता दें कि धोनी के फुटबॉल समेत कई खेलों में शेयर हैं. इसके अलावा वह 30 से अधिक ब्रांड को एंडोर्स करते हैं.
धोनी पर 12 करोड़ रुपये खर्च करती है CSK
बता दें कि जब आईपीएल शुरू हुआ था, तो उस पहले आईपीएल में धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाजवदू आज भी चेन्नई सुपर किंग्स उन पर 12 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च करती है. धोनी ने इसके अलावा अपना फाइनेंशियल पोर्टफोलियो तरह-तरह के बिजनेस में इनवेस्ट कर बढ़ाया है.
यह भी पढ़ें- बागेश्वर सरकार के दरबार में पहुंचे कुलदीप यादव, धीरेंद्र शास्त्री के चरणों में बैठकर लिया आशीर्वाद
बता दें कि 42 साल के बावजूद धोनी की फिटने का कोई जोड़ नहीं है. उनकी इस बेहतरीन फिटनेस के चलते ही उनकी खूब कमाई होती है. धोनी पूरे देश में 200 से अधिक जिमों के मालिक है जो स्पोर्ट्सफिट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिष्ठित बैनर के तहत चलते हैं. इसकी कमाई सीधे धोनी के ही अकाउंट में जाती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.