IPL 2022 Tilak Varma Record: ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ जैसे स्टार्स को पीछे छोड़ बनाया खास रिकॉर्ड

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 14, 2022, 03:43 PM IST

तिलक वर्मा ने खेल में दिखाई है परिपक्वता 

Mumbai Indians के  बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इस सीजन में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड किया है. बतौर टीनएजर IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है.

डीएनए हिंदी: मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा का बल्ला इस सीजन में खूब चला है. भले ही उनकी टीम ने कुछ खास प्रदर्शन न किया हो. सीएसके के खिलाफ नाबाद 34 रनों की पारी खेलकर 19 साल के तिलक वर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. तिलक आईपीएल के एक सीजन में बतौर टीनएजर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पहले यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम दर्ज था. पंत ने 2017 आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से 14 मैचों में 366 रन बनाए थे.

पंत, पृथ्वी और संजू ने भी खूब रन बनाए
20 साल की उम्र में आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा  रन बनाने की बात करें तो तिलक वर्मा के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का नाम आता है. उनके बाद पृथ्वी शॉ और फिर संजू सैमसन एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं. 

 

यह भी पढ़ें: उमरान के पिता बोले देश के लिए खेलेगा मेरा बेटा, शमी ने कहा- अच्छा गेंदबाज बनने में समय

इस सीजन की खोज माने जा रहे वर्मा
मुंबई इंडियंस के इस युवा खिलाड़ी को आईपीएल के इस सीजन की खोज माना जा रहा है. इस टूर्नामेंट के हर सीजन में हमें कोई न काई स्टार हमें मिलता ही है. इस बार भी तिलक वर्मा, उमरान मलिक (Umran Malik) मोहसिन खान जैसे  युवा खिलाड़ी उभर कर आए हैं. तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 20 साल की उम्र में किसी भी खिलाड़ी ने अब तक इतने रन नहीं बनाए हैं.

मुंबई इंडियंस पॉइंट टेबल में है सबसे नीचे 
हालांकि, उनकी टीम मुंबई इंडियंस इस बार  कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कर पाई और 5 बार की चैंपियन टीम इस सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. प्वाइंट टेबल में अभी मुंबई इंडियन सबसे नीचे है. अब तक 12 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीत पाई है. 9 मैचों में हारने के बाद मुंबई के पास केवल 6 प्वाइंट हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: काली बिल्ली ने फेरा RCB की जीत पर पानी! कोहली बोले- 'Oh God'

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.