डीएनए हिंदी: टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच वीजा रद्द होने के बाद australian open से बाहर हो गए हैं. जोकोविच लगातार वैक्सीन के विरोध करते रहे हैं लेकिन अब उनके बारे में बड़ा खुलासा हुआ है.
द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, नोवाक जोकोविच एक डेनिश बायोटेक फर्म में शेयरहोल्डर हैं. यह फर्म कोविड -19 के लिए ट्रीटमेंट डवलप कर रही है. हालांकि कंपनी वैक्सीन नहीं बनाती. रिपोर्ट के मुताबिक, जोकोविच ने 2020 में बायोटेक फर्म क्वांटबियोरेस में 80% हिस्सेदारी खरीदी थी.
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इवान लोनकेयरविक ने रॉयटर्स को निवेश की पुष्टि की. उन्होंने फाइनेंशियल टाइम्स को बताया कि उन्होंने नवंबर के बाद से जोकोविच से बात नहीं की है. कंपनी ने यह भी कहा है कि टेनिस स्टार वैक्सीन विरोधी नहीं है.
लोनकेयरविक के अनुसार, क्वांटबियोरेस में डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया और स्लोवेनिया में काम करने वाले लगभग 11 शोधकर्ता हैं. कंपनी वैक्सीन के बजाय इलाज पर काम कर रही है. कंपनी की वेबसाइट का कहना है कि उसने जुलाई 2020 में कोविड -19 के लिए "डीएक्टिवेशन मैकेनिज्म" विकसित करना शुरू किया था.
कंपनी एक पेप्टाइड विकसित कर रही है. यह कोरोनावायरस से ह्यूमन सेल को संक्रमित करने से रोकता है. ब्रिटेन में जल्द ही इसका क्लिनिकल ट्रायल शुरू होगा. हालांकि जोकोविच के प्रवक्ता ने टिप्पणी पर कोई जवाब नहीं दिया है.
हार चुके हैं कानूनी लड़ाई
जोकोविच ऑस्ट्रेलिया के इमिग्रेशन मिनिस्टर एलेक्स हॉक द्वारा वीजा रद्द करने की कानूनी चुनौती हारने के बाद रविवार को ऑस्ट्रेलिया से बाहर चले गए थे. उन्हें मई में रोलैंड गैरोस में अपने फ्रेंच ओपन से भी रोका जा सकता है. फ्रांसीसी सरकार ने सोमवार को कहा है कि एथलीटों को खेल आयोजनों में भाग लेने के लिए वैक्सीन लगवानी होगी.