युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए छह महीने T20 Cricket से दूर हुआ सलामी बल्लेबाज

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Jan 28, 2022, 10:47 PM IST

tamim iqbal

तमीम इकबाल ने आखिरी बार मार्च 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टी 20 मैच खेलाा था.

डीएनए हिंदी: दुनियाभर में क्रिकेट का नया टेलेंट आश्चर्यचकित करता नजर आ रहा है. यंग टेलेंट पर क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें टिकी हैं लेकिन कई बार उसे बेहतर मंच नहीं मिल पाता. इस बीच बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने बड़ा फैसला लिया है. वह छह महीने के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों से दूर हो गए हैं. 

तमीम ने आखिरी बार मार्च 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक T20I खेला, बाद में वह सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम और लिटन दास जैसे युवाओं को अवसर देने के लिए ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 से बाहर हो गए. 

U19 World Cup: क्वार्टरफाइनल मुकाबले से पहले Team India को मिली खुशखबरी

तमीम और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों के बीच हाल ही इस बारे में चर्चा हुई थी. तमीम ने कहा, 'मेरा पूरा ध्यान टेस्ट और वनडे पर होगा. हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की तैयारी कर रहे हैं. मैं अगले छह महीनों में टी20 के बारे में नहीं सोचूंगा. 

कर सकते हैं पुनर्विचार 
तमीम पिछले 12 महीनों से बांग्लादेश की T20I टीम के लिए ज्यादातर मौकों पर अनुपलब्ध रहे हैं अब इस साल के अंत में T20 विश्व कप के लिए भी बाहर हो जाएंगे. हालांकि, उन्होंने कहा है कि अगर विश्व कप से पहले बीसीबी उनसे पूछती है तो वह अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सकते हैं. 

तमीम लंबे समय से बांग्लादेश टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने समय-समय पर अपनी अहमियत साबित की है. उन्होंने 78 T20I में 24 से ज्यादा की एवरेज से 1758 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. अपने अनुभव के साथ शीर्ष क्रम में उनकी उपस्थिति बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत दिलाने के लिए महत्वपूर्ण रही है. 

ICC ने Brendan Taylor पर लगाया साढ़े तीन साल का बैन, जानें कैसे स्पॉट फिक्सिंग में सामने आया नाम

तमीम ने नए खिलाड़ियों को अधिक अवसर देने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि युवा खिलाड़ी अगले छह महीनों में इतना अच्छा खेलेंगे कि मेरी जरूरत नहीं पड़ेगी."

शीर्ष क्रम का संघर्ष
शीर्ष क्रम का संघर्ष हाल ही में बांग्लादेश के लिए चिंता का एक बड़ा कारण रहा है. जिसे तमीम की मौजूदगी से हल किया जा सकता था. उन्होंने कहा, बोर्ड चाहता है कि मैं विश्व कप तक टी20 क्रिकेट जारी रखूं लेकिन मैंने कहा कि मैं अगले कुछ महीनों में टी20 क्रिकेट के बारे में नहीं सोचूंगा. 

IND vs WI: भारत दौरे से पहले West Indies Cricket में फूट की खबर, जानिए क्या है विवाद?

तमीम ने घरेलू T20I खेलना जारी रखा है. वह मौजूदा बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अच्छी फॉर्म में है, ढाका के लिए पहले चार मैचों में उन्होंने दो अर्धशतक जमाए. 

तमीम इकबाल बांग्लादेश