PAK vs AUS: इस गेंदबाज को डेब्यू मैच में मिला सबसे बड़ा विकेट, देखें Video

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Mar 14, 2022, 09:19 PM IST

mitchell Swepson babar azam wicket

स्वेपसन की गेंद पर बाबर आजम चकमा खा गए.

डीएनए हिंदी: किसी गेंदबाज के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी कि वह अपने डेब्यू मैच में पहला विकेट एक ऐसे खिलाड़ी का चटकाए जो वनडे और टी 20 का नंबर 1 बल्लेबाज हो. जी हां, ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन ने डेब्यू मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का विकेट चटकाकर सुर्खियां बटोर लीं. 

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच (PAK vs AUS) खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की शानदार बॉलिंग के आगे पाकिस्तान की टीम पस्त हो गई. इस मैच में लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन (mitchell swepson) ने टेस्ट डेब्यू किया. स्वेपसन ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को 36 रन पर चलता कर दिया. 

स्वेपसन की सटीक लाइन और लैंथ पर पड़ी गेंद पर बाबर आजम चकमा खा गए और 47वें ओवर की पहली ही गेंद पर उस्मान ख्वाजा को कैच दे बैठे. बाबर इस गेंद पर बड़ा हिट मारना चाहते थे लेकिन गेंद छोटी रह गई और लॉन्ग ऑफ पर लगे फील्डर उस्मान ख्वाजा ने कोई गलती नहीं की. उन्होंने शानदार कैच पकड़ बाबर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. 

PAK vs AUS: Mitchell Starc की तूफानी स्विंग के आगे ढेर हुआ पाकिस्तान, देखें Video

कप्तान बाबर का विकेट चटकाने के बाद स्वेपसन ने शाहीन अफरीदी को 53वें ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट किया. शाहीन 19 रन बनाकर आउट हुए. पहली पारी में स्वेपसन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से प्रभावित किया. उन्होंने कुल 9 ओवर फेंके और 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 556 रन बनाकर पारी घोषित की. पाकिस्तान की टीम पहली पारी में महज 148 रन ही बना सकी. 

PAK vs AUS: शेन वॉर्न जैसे बेहतरीन लेग स्पिनर को ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिली जगह, पाकिस्तान के खिलाफ करेगा डेब्यू 

मिचेल स्टार्क ने 13 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट निकाले. पैट कमिंस, नाथन ल्यॉन और कैमरॉन ग्रीन को एक—ए​क विकेट मिला. दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 489 रन से आगे चल रही है. दूसरी ईनिंग में 17 ओवर में 81 रन बना चुकी है. देखना होगा कि मैच चौथे दिन क्या मोड़ लेता है. 

IND VS SL: भारत ने 3 दिन में कैसे कर दिया श्रीलंका का खेल खत्म? 5 पॉइंट्स में जानिए

पा​किस्तान ऑस्ट्रेलिया मिचेल स्वेपसन बाबर आजम pak vs aus test