PAK vs AUS: Mitchell Starc की तूफानी स्विंग के आगे ढेर हुआ पाकिस्तान, देखें Video

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Mar 14, 2022, 05:11 PM IST

mitchell starc

स्टार्क ने 26वें ओवर की अंतिम दो गेंदों में दो विकेट चटकाए.

डीएनए हिंदी: 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे (PAK vs AUS) पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धमाल मचा दिया है. कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 556 रनों पर पारी घोषित की. दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पाकिस्तान टीम की हालत पतली कर दी. ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज और यॉर्कर किंग मिचेल स्टार्क  (mitchell starc) एक बार फिर अपने रंग में आए और उन्होंने 13 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटका डाले. 

PAK vs AUS: शेन वॉर्न जैसे बेहतरीन लेग स्पिनर को ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिली जगह, पाकिस्तान के खिलाफ करेगा डेब्यू 

स्टार्क ने 26वें ओवर की अंतिम दो गेंदों में दो विकेट निकाले. चौथी गेंद पर उन्होंने 14 रन बनाकर खेल रहे अजहर अली को कैमरॉन ग्रीन के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा तो वहीं अगली ही गेंद पर उन्होंने फवाद आलम को बिना खाता खोले ही एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. फवाद इससे पहले कि स्टार्क की गेंद का अंदाजा भी लगा पाते शानदार इनस्विंगर ने उनके होश उड़ा दिए. स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी ने क्रिकेटप्रेमियों को चकित कर दिया. 

102 रन पर गिर गए 8 विकेट 
कंगारुओं के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाजों की एक नहीं चली. ओपनर अब्दुल्ला शेफी 13, इमाम उल हक 20, अजहर अली 14, कप्तान बाबर आजम 36 और मोहम्मद रिजवान महज 6 रन बनाकर आउट हो गए. फवाद आलम 6, फहीम अशरफ 4, साजिद खान 5 और हसन अली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान के 8 विकेट महज 102 रन पर गिर गए. 

IPL 2022: गुजरात टाइटंस में कैसे जगह बना सकते हैं अनसोल्ड Suresh Raina, जानिए 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 13 ओवर में 39 रन देकर 1, नाथन ल्यॉन ने 7 ओवर में 9 रन देकर 1, मिचेल स्वेपसन ने 7 ओवर में 1 और कैमरॉन ग्रीन ने 8 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट निकाला. रावलपिंडी का पहला मैच ड्रॉ हो चुका है जबकि दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान काफी पीछे चल रही है. अब देखना होगा कि पाकिस्तान की टीम घर में खेले जा रहे इस मैच में किस तरह वापसी करती है. 

IPL: पाकिस्तान में मैच खेलने जा रहा था खिलाड़ी, भारत में बरस गया पैसा

मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान pak vs aus mitchell starc