Pak vs Aus: दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान को मिला सातवें नंबर का बल्लेबाज 

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Mar 10, 2022, 10:41 PM IST

faheem ashraf

Faheem ने बुधवार को सकारात्मक परीक्षण किया था.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 मार्च से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान की टीम को सातवें नंबर पर मजबूत खिलाड़ी मिल गया है. जानकारी के अनुसार, फहीम अशरफ ने कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक पाए जाने के 24 घंटे से भी कम समय बाद रैपिड एंटीजन टेस्ट क्लियर कर लिया है. 

फहीम ने बुधवार को सकारात्मक परीक्षण किया था. उन्हें शुरू में पांच दिनों के आइसोलेशन से गुजरना था लेकिन अब उन्हें कराची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान टीम में शामिल होने की अनुमति दी गई है. 

टेस्ट टीम के प्रमुख खिलाड़ी फहीम हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण रावलपिंडी टेस्ट से चूक गए थे. उसके वापस आने से पाकिस्तान के पास अपने XI में अधिक संतुलन होगा क्योंकि फहीम नंबर 7 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. 

Sreesanth ने किया घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान, बोले- आज का दिन मेरे लिए कठिन

रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान को फहीम की अनुपस्थिति खली. वे ऑस्ट्रेलिया के पेस अटैक को कम करना चाहते थे. पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में इफ्तिखार अहमद और नसीम शाह को फहीम और हसन अली की अनुपस्थिति में जगह दी थी. 

Cricket में जुड़ेंगे नए नियम, अब Mankading को माना जाएगा रन आउट

फहीम के टीम में शामिल होने के साथ पाकिस्तान को भरोसा है कि हसन दूसरे टेस्ट के लिए भी फिट होंगे, जिससे उन्हें एक सलामी जोड़ी को वापस लाने की अनुमति मिलेगी. 2021 में उन्होंने 80 टेस्ट विकेट लिए थे. 

कपिल देव से आगे निकले Ravichandran Ashwin, जडेजा ने इस बॉलर के लिए गेंदबाजी की कुर्बान

पाकिस्तान के बाकी स्क्वाड ने कोविड के नकारात्मक परीक्षण किए हैं जिसका अर्थ है कि हारिस रऊफ चयन के लिए वापस आ गए हैं. रऊफ कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद पहले टेस्ट से चूक गए थे. ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने 13 टेस्ट में 22 विकेट लिए हैं जबकि 35.11 की औसत से 632 रन बनाए हैं. 

फ​हीम अशरफ पाकिस्तान pak vs aus