डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 मार्च से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान की टीम को सातवें नंबर पर मजबूत खिलाड़ी मिल गया है. जानकारी के अनुसार, फहीम अशरफ ने कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक पाए जाने के 24 घंटे से भी कम समय बाद रैपिड एंटीजन टेस्ट क्लियर कर लिया है.
फहीम ने बुधवार को सकारात्मक परीक्षण किया था. उन्हें शुरू में पांच दिनों के आइसोलेशन से गुजरना था लेकिन अब उन्हें कराची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान टीम में शामिल होने की अनुमति दी गई है.
टेस्ट टीम के प्रमुख खिलाड़ी फहीम हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण रावलपिंडी टेस्ट से चूक गए थे. उसके वापस आने से पाकिस्तान के पास अपने XI में अधिक संतुलन होगा क्योंकि फहीम नंबर 7 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान को फहीम की अनुपस्थिति खली. वे ऑस्ट्रेलिया के पेस अटैक को कम करना चाहते थे. पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में इफ्तिखार अहमद और नसीम शाह को फहीम और हसन अली की अनुपस्थिति में जगह दी थी.
फहीम के टीम में शामिल होने के साथ पाकिस्तान को भरोसा है कि हसन दूसरे टेस्ट के लिए भी फिट होंगे, जिससे उन्हें एक सलामी जोड़ी को वापस लाने की अनुमति मिलेगी. 2021 में उन्होंने 80 टेस्ट विकेट लिए थे.
पाकिस्तान के बाकी स्क्वाड ने कोविड के नकारात्मक परीक्षण किए हैं जिसका अर्थ है कि हारिस रऊफ चयन के लिए वापस आ गए हैं. रऊफ कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद पहले टेस्ट से चूक गए थे. ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने 13 टेस्ट में 22 विकेट लिए हैं जबकि 35.11 की औसत से 632 रन बनाए हैं.