PAK VS AUS: बल्लेबाज ने वनडे में मचाया कोहराम, 70 गेंदों में ठोकी सेंचुरी, देखें Video

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Mar 29, 2022, 08:31 PM IST

हेड एशेज में 85 गेंदों में सेंचुरी जड़ चुके हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेडने पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में तूफानी पारी से क्रिकेटप्रेमियों को हैरान कर दिया.

डीएनए हिंदी: दुनियाभर में कई क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्हें कभी नेशनल टीम में बामुश्किल मौका दिया गया लेकिन जब उनका समय आया तो उन्होंने अपने अवसरों का भरपूर फायदा उठा लिया. एक ऐसे ही बल्लेबाज हैं ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड. हेड ने मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में ऐसा कोहराम मचाया कि क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए. 

PAK vs AUS: Mitchell Starc की तूफानी स्विंग के आगे ढेर हुआ पाकिस्तान, देखें Video

एक के बाद एक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर ट्रेविस हेड ने महज 70 गेंदों में सेंचुरी ठोक डाली. उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के जड़े. एक से एक लाजवाब शॉट खेल ट्रैविस ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. 25वें ओवर तक बल्लेबाजी करते रहे ट्रेविस हेड ने कुल 72 गेंद खेल 101 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा का रहा. 

बने सातवें नंबर के बल्लेबाज 
ऑस्ट्रेलिया के लिए कम गेंदों में सबसे तेज शतक जड़ने (Fastest Men's ODI Centuries for Australia) के मामले में हेड सातवें नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल ने 2015 में 51 गेंदों में शतक जड़ा था. जेम्स फॉकनर ने 57, स्टीव स्मिथ ने 62, मेथ्यू हेडन ने 66, एडम गिलक्रिस्ट ने 67, शेन वॉटसन ने 69 गेंदों में शतक जड़ा है. 

ट्रेविस हेड ने इससे पहले एशेज में शानदार बल्लेबाजी कर ध्यान खींचा था. उन्होंने होबार्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. हेड एशेज में 85 गेंदों में सेंचुरी जड़ चुके हैं. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला नहीं चल सका था लेकिन जिस तरह से उन्होंने वनडे में वापसी की उसने क्रिकेटप्रेमियों को चकित कर दिया. हेड ने इससे पहले 42 वनडे मैचों में 34 से ज्यादा की एवरेज से रन बनाए थे. 

PAK VS AUS: वनडे सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ी, स्टार स्पिनर कोविड पॉजिटिव 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.