डीएनए हिंदी: शुक्रवार को विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की नाबाद 78 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान ने बांग्लादेश को (Pak beat Ban in t20i) 21 रन से हराकर टी-20 ट्राई सीरीज में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. रिजवान ने 50 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 167 रन बनाए. 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 8 विकेट खोकर 20 ओवर में सिर्फ 146 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने ट्राइ सीरीज में दो अंक हासिल कर लिए हैं.
बांग्लादेश के कप्तान नरुल हसन ने टॉस जीता और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही और बाबर आजम के साथ मोहम्मद रिजवान ने टीम को 50 तक कोई नुकसान नहीं होने दिया. 8वें ओवर की पहली गेंद पर बाबर आजम आउट हो गए. इसके बाद शान मसूद (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए रिजवान ने 48 रन की उपयोगी साझेदारी. पाकिस्तान ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 167 रन बनाए.
IND vs SA ODI 2022: मैच हारने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी कर रहे मस्ती, देखें तस्वीरें
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 5वें ओवर में ही मेहदी हसन 10 और फिर 6 छठे ओवर में सबीर रहमान 14 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद लिटन दास और अफीफ होसेन ने पारी संभाली. मोहम्मद नवाज ने लिटन दास को पवेलियन की राह दिखाई तो शहनवाज दहानी ने अफीफ होसैन को आउट कर दिया. 99 रन पर आधी टीम के पवेलियन लौट जाने के बाद बांग्लादेश मुश्किल में फंस गई. इसके बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 146 रन बना सकी.
अब इस ट्राइ सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जबकि बांग्लादेश अपना अगला मुकाबला 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.