डीएनए हिंदी: Pakistan Cricket Team- अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित कर दी गई है. पाकिस्तानी सलेक्टर्स ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी (Shaheen Shah Afridi) समेत कई सीनियर क्रिकेटरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. यूएई के शारजाह में 24 मार्च से शुरू हो रही सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की राष्ट्रीय चयन समिति ने टीम में ओपनर मोहम्मद रिजवान (Muhammad Rizwan), हैरिस रऊफ (Haris Rauf) और वेटरन बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) को भी शामिल नहीं किया है. टीम की कप्तानी ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) को दी गई है, जो बाबर आजम के सबसे करीबियों में शुमार किए जाते हैं. हालांकि चीफ सलेक्टर हारून रशीद (PCB Chief Selector Haroon Rashid) ने टीम सलेक्शन पर सफाई देते हुए कहा है कि उनकी योजना युवा टीम को डेवलप करने की है. इसी कारण सीनियर क्रिकेटर्स को आराम देकर नए खिलाड़ियों को टेस्ट किया जा रहा है.
चार नए खिलाड़ी किए हैं शामिल
पीसीबी की चयन समिति ने टीम में चार नए चेहरे शामिल किए हैं, जिनमें दो तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह और जमान खान व बल्लेबाज तैयब ताहिर व सईम अयूब शामिल हैं. इनके अलावा पाकिस्तानी टीम में साइडलाइ चल रहे आजम खान, फहीम अशरफ और इमाद वसीम को भी मौका दिया गया है.
दावा- सीनियर्स को विश्वास में लेकर लिया फैसला
पीसीबी मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन नजम सेठी ने सोमवार को दावा किया कि टीम का चयन सीनियर क्रिकेटर्स की सहमति से हुआ है. उन्होंने कहा, मैंने बाबर, रिजवान, हैरिस, शाहीन और फखर से बात की है. उन्हें विश्वास में लिया है कि हम इस सीरीज का उपयोग अपने ने खिलाड़ियों के लिए टेस्टिंग ग्राउंड के तौर पर कर रहे हैं. साथ ही उन्हें वापस बुला रहे हैं, जिन्होंने पीएसएल (Pakistan Super League) में बढ़िया परफॉर्मेंस दिखाई है. सेठी ने कहा, सीनियर्स को आराम की जरूरत थी और टीम में उनका स्थान सुरक्षित है.
रशीद ने सलेक्शन पर उठे विवाद को बताया बकवास
चीफ सलेक्टर हारून रशीद ने टीम सलेक्शन को लेकर उठे सवालों को बकवास बताया. उन्होंने कहा, हमसे कोई नहीं पूछता. मैं आपको बताता हूं कि शाहीन आफरीदी के नाम पर इस सीरीज के लिए कप्तान के तौर पर कभी विचार नहीं किया गया. टीम को लीड करने का हक शादाब का है.
दरअसल रशीद टीम की घोषणा से पहले आईं उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन कर रहे थे, जिनमें कहा गया था कि अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में टीम की कप्तानी का मौका खब्बू तेज गेंदबाज शाहीन को मिल सकता है. रशीद ने कहा, भारत और इंग्लैंड समेत अन्य देशों की तरह हम भी अब अपने प्लेयर्स का वर्कलोड मैनेजमेंट शुरू कर रहे हैं ताकि हमारे नए खिलाड़ियों को मौका मिल सके.
इन्हें चुना गया है टीम में
पाकिस्तानी टीम में शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मुहम्मद हैरिस, मुहम्मद नवाज, मुहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सईम अयूब, शान मसूद, तैयब ताहिर और जमान खान को जगह मिली है, जबकि अबरार अहमद, हसीबुल्लाह और ओसामा मीर को रिजर्व में रखा गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.