डीएनए हिंदी: आखिरकार शनिवार देर रात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी गिर गई. फिलहाल पाकिस्तान में नई सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड bमें बदलाव की गूंज सुनाई देने लगी है. इमरान के करीबी दोस्त रमीज राजा की कुर्सी पर संकट बढ़ गया है. देश में बदलाव के साथ ही पीसीबी में भी बदलाव की संभावना है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी दोस्त हैं. वह पीसीबी अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ सकते हैं. पाकिस्तान के मीडिया डेली जंग ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. सूत्रों ने कहा कि 11 अप्रैल से शुरू होने वाले सप्ताह के दौरान पीसीबी में उच्च स्तरीय बदलाव की संभावना है. साथ ही कहा कि पीसीबी अध्यक्ष द्वारा नियुक्त व्यक्तियों पर भी गाज गिर सकती है.
पीसीबी में हो सकते हैं बड़े बदलाव
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि रमीज राजा ने इस बारे में अपने करीबी दोस्तों से सलाह मशविरा किया है. कहा जा रहा है कि पीसीबी अध्यक्ष दुबई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ बैठक के बाद अपने इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं. राजा आईसीसी के साथ बातचीत के लिए इस समय दुबई में हैं. बैठक का समापन आज होगा. सूत्रों ने बताया कि 11 अप्रैल से शुरू हो रहे अगले सप्ताह में पीसीबी में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं.
इसके अलावा घरेलू क्रिकेट के ढांचे में बदलाव किए जा सकते हैं, जबकि डिपार्टमेंटल क्रिकेट को बहाल किया जा सकता है. पाकिस्तान में पहली बार ऐतिहासिक रूप से इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से प्रधानमंत्री के पद से हटा दिया गया है. नेशनल असेंबली में 12 घंटे से अधिक समय तक बहस चली. इसके बाद 174 सांसदों ने इमरान को हटाने वाले अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.