Praggnanandhaa ने इस साल दूसरी बार चेसेबल मास्टर्स मैग्नस कार्लसन को हराया, 16 साल की उम्र में किया कमाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 21, 2022, 03:54 PM IST

चेन्नई के हैं प्रज्ञानानंद

Chessable Masters Praggnanandhaa ने 16 साल की उम्र में देश का मान बढ़ाया है. इस साल दूसरी बार मौजूदा चेसेबल मास्टर्स मैग्नस कार्लसन को हराया हैय

डीएनए हिंदी: भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद (Chessable Masters Indian teenager Praggnanandhaa) ने इस साल दूसरी बार मैग्नस कार्लसन को हराकर मौजूदा चेसेबल मास्टर्स के पांचवें दौर में विश्व चैंपियन से बेहतर प्रदर्शन किया है. प्रज्ञानंद अभी सिर्फ 16 साल के हैं. इस साल की शुरुआत में, प्रज्ञानानंद ने कार्लसन को हराया था. अब 3 महीने के बाद ही उन्होंने एक बार फिर कार्लसन से बेहतर परफॉर्मेंस कर सबको हैरान कर दिया है. 

क्या है चेसेबल मास्टर्स प्रतियोगिता 
चेसेबल मास्टर्स एक 16-खिलाड़ियों का ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट है. इसमें कार्लसन और प्रज्ञानानंद के बीच मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था लेकिन कार्लसन ने अपने 40वें मूव पर एक बड़ी गलती की जिसका फायदा प्रज्ञानंद ने उठाया और कार्लसन को मात देने में कामयाब हो गए. बता दें कि इसी साल प्रज्ञानानंद ने फरवरी में एयरथिंग्स मास्टर्स ऑनलाइन रैपिड टूर्नामेंट में कार्लसन को हराने का कमाल किया था.  

यह भी पढ़ें: Boxing में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद Nikhat Zareen ने क्या कहा?

फिलहाल प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर हैं प्रज्ञानानंद
चेसेबल मास्टर्स टूर्नामेंट के बारे में बात करें तो दूसरे दिन के बाद कार्लसन 15 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर हैं. प्रज्ञानानंद 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. चीन के वेई यी 18 के स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं. इसके बाद डेविड एंटोन हैं जिनके पास 15 का स्कोर है.

प्रज्ञानानंद को क्रिकेट का भी शौक
चेन्नई के प्रज्ञानानंद ने 2018 में प्रतिष्ठित ग्रैंडमास्टर खिताब हासिल किया. प्रज्ञानानंद यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के सबसे कम उम्र के और उस समय दुनिया में दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे. प्रज्ञानानंद सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर की सर्वकालिक सूची में पांचवें स्थान पर हैं. 

भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आंनद ने उनका मार्गदर्शन किया है. ग्रैंडमास्टर बनने के बाद से प्रज्ञानानंद ने लगातार प्रगति की लेकिन इसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण कई टूर्नामेंट रुक गए.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: रोमांचक मुकाबले में RR ने CSK को दी शिकस्त, प्लेऑफ में पहुंची राजस्थान

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.