PSL: 42 साल के Imran Tahir की शानदार गेंद पर चकमा खा गया बल्लेबाज, देखें Video

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Feb 01, 2022, 12:07 AM IST

imran tahir

पीएसएल के सातवें मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर 42 साल के इमरान ताहिर अपनी खतरनाक स्पिन गेंदों के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल में वह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं जबकि पाकिस्तान सुपर लीग में वह मुल्तान सुल्तांस की ओर से जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं. पीएसएल के तहत मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए मैच में इमरान एक बार फिर अपने रंग में नजर आए. 

उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इमरान ने बेन डकेट को 47, अशर कुरैशी को 0 और मोहम्मद नवाज को एक रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इमरान ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से क्रीज पर जमे बेन डकेट को इस तरह आउट किया कि क्रिकेटप्रेमियों की वाहवाही बटोर ली. हुआ यूं कि क्रीज पर जमे बेन इमरान के लिए सिरदर्द बन रहे थे. 

टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर Virat Kohli ने दिया बड़ा बयान 

वह हर गेंद का सामना करते हुए इसे अच्छी तरह खेल रहे थे. इमरान के लिए यह बड़ा विकेट था. इसके लिए उन्होंने एक खास रणनीति अपनाई. इमरान ने तीसरी गेंद अराउंड द विकेट डाली तो बेन ने रिवर्स स्वीप कर इसे स्क्वेयर की ओर ठोकना चाहा. इससे पहले कि बेन इस गेंद को खेलने की जुर्रत भी करते उनके पैरों के बीच से निकलकर गुगली गेंद गिल्लियां उड़ा गई. इमरान की इस शानदार गेंद का बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं था. आखिरकार उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. 

कब लेंगे संन्यास?

42 साल के इमरान ताहिर वनडे से मार्च 2019 में संन्यास ले चुके हैं. जबकि उन्होंने अंतिम टी 20 मार्च 2019 में खेला था. पिछले साल उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अभी भी T20I में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं. उन्होंने कहा था, मैं हमेशा दक्षिण अफ्रीका के लिए एक विश्व कप जीतना चाहता हूं. इस देश ने मुझे जो अवसर दिया है, उसके लिए धन्यवाद कहने के लिए मैं संन्यास लेने की योजना नहीं बना रहा हूं. यदि संभव हुआ तो मैं 50 की उम्र तक खेलूंगा. 

WWWW: 4 गेंदों में चटकाए 4 विकेट, Jason Holder क्रिकेट इतिहास में दर्ज, देखें Video