अंपायर की वजह से गोल्ड से चूकी PV Sindhu, बहस का वीडियो इंटरनेट पर वायरल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 05, 2022, 10:54 AM IST

PV Sindhu पर पॉइंट के बीच में ज्यादा समय लेने के लिए एक पॉइंट की ‘पेनल्टी’ लगाई गई जिससे रैफरी के साथ उनकी बहस हो गई.

डीएनए हिंदी: दो बार ओलंपिक मेडल जीतने वाली PV Sindhu 30 अप्रैल को जापान की अकाने यामागुची से हुए मुकाबले में हार गईं. तीन गेम तक चले इस मुकाबले में आखिर में सिंधु को हार का सामना करना पड़ा. इस हार की वजह से सिंधू को बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल मिला. यह मैच सिंधू की हार के अलावा एक और बात की वजह से चर्चा में रहा. दरअसल एक गलत पॉइंट दिए जाने पर सिंधु इस मैच में अंपायर से भिड़ गई थीं. 

दरअसल सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ सिंधु ने पहला सेट आराम से 21-13 से जीत लिया था लेकिन दूसरे गेम में चौथी वरीय सिंधु (PV Sindhu) पर पॉइंट के बीच में ज्यादा समय लेने के लिए एक पॉइंट की ‘पेनल्टी’ लगाई गई जिससे रैफरी के साथ उनकी बहस हो गई. इस बहस से लय टूट गई और यामागुची मुकाबले को बराबरी पर ले आईं. बता दें कि इस पूरे मामले में सिंधु की कोई गलती नहीं थी और खेलने के लिए यामागुची ही पूरी तरह तैयार नहीं थीं. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

अंपायर की वजह से टूटा फाइनल खेलने का सपना

पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह इस लय को जारी नहीं रख सकीं और एक घंटे 6 मिनट तक चले सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय और दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी यामागुची से 21-13 19-21 16-21 से हार गईं. यह इस टूर्नामेंट में सिंधु का दूसरा पदक है. उन्होंने 2014 गिमचियोन चरण में भी कांस्य पदक जीता था.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: रोहित शर्मा के बर्थडे पर Mumbai Indians को मिली पहली जीत तो खुशी से झूम उठीं वाइफ 

निर्णायक गेम में सिंधु (PV Sindhu) शुरू से ही पिछड़ रही थीं. आखिर में यामागुची ने पांच मैच पॉइंट हासिल किए. अब सिंधु और यामागुची के बीच जीत का रिकॉर्ड 13-9 हो गया है. सिंधु की हार से भारत की व्यक्तिगत महाद्वीपीय चैम्पियनशिप में चुनौती भी खत्म हो गई.

यह भी पढ़ें: Cheteshwar Pujara ने इंग्लैंड में काटा बवाल, ठोक डाली दूसरी Double Century

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

पीवी सिंधु