Ranji Trophy के नॉकआउट मैचों का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब से शुरू होंगे मुकाबले

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Apr 28, 2022, 11:11 PM IST

ranji trophy 2022 के नॉकआउट मैचों की स्थिति साफ हो गई है.

Ranji Trophy 2022 के चार क्वार्टरफाइनल 4 से 8 जून तक खेले जाएंगे.

डीएनए हिंदी: आखिरकार रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों पर स्थिति साफ हो गई है. नॉकआउट मैचों का शेड्यूल सामने आया है. 4 जून से क्वार्टरफाइनल से शुरू होंगे और फाइनल 20 जून से खेला जाएगा. बेंगलुरू रणजी ट्राफी के नॉकआउट मैचों की मेजबानी करेगा.  

रणजी ट्रॉफी के लीग मुकाबले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरू होने से पहले खेले गए थे. बीसीसीआई ने कहा था कि नॉकआउट आईपीएल के बाद खेले जाएंगे. पीटीआई की खबर के मुताबिक, खिलाड़ियों के लिए किसी भी तरह का  कोई भी अनिवार्य क्वारंटीन नहीं होगा लेकिन ‘बायो-बबल’ का माहौल बरकरार रखा जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: झारखंड के बल्लेबाजों ने मचाया तूफान, नागालैंड के खिलाफ ठोके 880 रन
 

आरटी-पीसीआर रिपोर्ट सौंपनी होगी 

टीमों और खिलाड़ियों को स्थल पर पहुंचने पर नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट सौंपनी होगी. चार क्वार्टरफाइनल 4 से 8 जून तक खेले जाएंगे. पहले क्वार्टरफाइनल में बंगाल का सामना झारखंड से होगा तो वहीं दूसरे क्वार्टरफाइनल में 41 बार की रणजी चैम्पियन मुंबई की भिड़ंत उत्तराखंड से होगी. 

 
यह भी पढ़ें: सलाम Vishnu Solanki! बेटी की मौत के बाद ठोका शतक, पिता का भी निधन लेकिन खेलेंगे अगला मैच

जबकि कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच तीसरा क्वार्टरफाइनल खेला जाएगा. चौथे क्वार्टरफाइनल में पंजाब और मध्य प्रदेश की टीम आमने सामने होंगी. दो सेमीफाइनल 12 से 16 जून तक खेले जाएंगे जबकि घरेलू चैम्पियनशिप का फाइनल 20 जून को होगा. 

यह भी पढ़ें:  Ranji Trophy: Yash Dhull का 'फर्स्ट क्लास डेब्यू', सेंचुरी ठोक एलीट क्लब में हुए शामिल, देखें Video

नॉकआउट मैचों का शेड्यूल  
क्वार्टरफाइनल : 4 से 8 जून 
पहला क्वार्टरफाइनल: बंगाल बनाम झारखंड
दूसरा क्वार्टरफाइनल: मुंबई बनाम उत्तराखंड 
तीसरा क्वार्टरफाइनल: कर्नाटक बनाम उत्तर प्रदेश 
चौथा क्वार्टरफाइनल: पंजाब बनाम मध्य प्रदेश 
सेमीफाइनल : 12 से 16 जून
फाइनल : 20 से 24 जून 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.