डीएनए हिंदी: भारत में क्रिकेट का नया टैलेंट अपने प्रदर्शन से चकित कर रहा है. इस टैलेंट को देखकर क्रिकेट एक्सपर्ट भारत के सुखद भविष्य की कल्पना कर रहे हैं. एक ऐसा ही हुनर रणजी ट्रॉफी में सामने आया है. भारत को पांचवां अंडर 19 वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान यश ढुल ने रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास डेब्यू कर शानदार उपलब्धि हासिल की है.
असम के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली की ओर से ओपनिंग करने उतरे यश ढुल ने तमिलनाडु के खिलाफ पहले मैच में 113 रन ठोक डाले. उन्होंने 150 गेंदों में एक के बाद एक लाजवाब शॉट खेल 22 चौके जड़े. ढुल ने अपनी शानदार पारी से क्रिकेट के गलियारों में चर्चा बटोर ली.
प्रतिष्ठित सूची में शामिल
इसी के साथ ढुल रणजी ट्रॉफी की शुरुआत में शतक जमाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की प्रतिष्ठित सूची में शामिल हो गए. इस एलीट क्लब में सचिन तेंदुलकर, अमोल मुजुमदार, रोहित शर्मा और कई अन्य दिग्गज शामिल हैं.
यह भी दिलचस्प तथ्य है कि भारत के अंतिम पांच अंडर-19 कप्तानों में से चार फर्स्ट क्लास डेब्यू कर शतक बना चुके हैं. विजय जोल ने 2013 में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 110 रन बनाए थे. इसके बाद पृथ्वी शॉ ने 2017 में तमिलनाडु के खिलाफ 120 रन की पारी खेली थी. अगले साल प्रियम गर्ग ने गोवा के खिलाफ 117 रन बनाए थे. अब यश ढुल ने रणजी में तमिलनाडु के खिलाफ शानदार पारी खेली है.
यश ढुल इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. वह पिछली 6 पारियों में से एक में सेंचुरी और तीन अर्धशतक जमा चुके हैं. अंडर -19 विश्व कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक भी शामिल है. उन्हें आईपीएल की मेगा-नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख में खरीदा है.
कोच देखते हैं अगला धोनी
हाल ही ढुल के कोच प्रदीप कोचर ने डीएनए को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा था कि यश ढुल भारत के अगले एमएस धोनी हो सकते हैं. उनका कहना है कि ढुल में धोनी की तरह नेतृत्व करने की क्षमता है. प्रदीप कोचर ने कहा, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ढुल ने विराट कोहली की तरह ही शॉट खेला था. कवर से उनका पंच विराट कोहली की तरह था. उनके पास कुछ शानदार स्ट्रोक हैं. वह शॉर्ट गेंद को अच्छी तरह से उठाता है वह गेंद को मैदान के सभी हिस्सों में स्ट्रोक कर सकता है.