डीएनए हिंदी: बंगाल टीम प्रबंधन आगामी रणजी ट्रॉफी में अंडर -19 भारत के तेज गेंदबाज रवि कुमार को शामिल कर सकता है. अनुभवी कीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा रणजी ट्रॉफी के पहले दो मैचों में उपलब्ध होंगे. इससे पहले कि वह 4 मार्च को होने वाले पहले टेस्ट के लिए मोहाली में भारतीय टीम के बायो-बबल में शामिल होंगे.
बंगाल को चंडीगढ़, हैदराबाद और बड़ौदा के साथ एलीट ग्रुप बी में रखा गया है. टीम दो अंडर-19 विश्व कप खिलाड़ियों रवि और बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल के साथ 10 फरवरी को कटक के लिए रवाना हो सकती है.
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान बंगाल अंडर -19 के मुख्य कोच देवांग गांधी ने रवि को सीनियर टीम में शामिल करने के निर्णय पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, अगर रवि और अभिषेक पोरेल दोनों रणजी टीम में जगह बनाते हैं तो खुशी होगी.
देवांग ने कहा, रवि के लिए मैं कह सकता हूं कि वह बहुत मेहनती लड़का है और आने वाले सालों में आप उसे रफ्तार से आगे बढ़ते देखेंगे. उन्होंने कहा, इस बात की प्रबल संभावना है कि रवि अंडर-19 विश्व कप में अपने प्रदर्शन के बाद बंगाल की सीनियर टीम में शामिल होंगे. हमें उन्हें तैयार करने की जरूरत है. मुख्य कोच अरुण लाल और कोच सौराशीष लाहिरी दोनों रवि पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.
अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में गेंदबाज रवि कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया. रवि ने पहले चार ओवरों में तीन विकेट चटकाकर बांग्लादेश की बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़ डाली थी. रवि कुमार ने 7 ओवर में महज 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए. क्वार्टरफाइनल जैसे अहम मुकाबले में रवि ने शानदार प्रदर्शन कर किक्रेट के गलियारों में वाहवाही लूट ली है.