डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फाइनल में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया मैच इतिहास में दर्ज हो गया है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम सीएसके ने मैच जीतने के बाद पांचवीं बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बराबरी कर ली. आईपीएल का यह फाइनल (IPL 2023 Final) मैच किसी रोलरकोस्टर से कम नहीं रहा और अंत में जब मैच का विनिंग शॉट रवींद्र जडेजा ने खेला तो लोग इमोशनल हो गए. इस दौरान कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) भी हक्के-बक्के रह गए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, केविन पीटरसन IPL में अंग्रेजी में कॉमेंट्री कर रहे थे. फाइनल मैच के दौरान उन्होंने आखिरी कुछ मोमेंट्स का वीडियो उन्होंने शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि जैसे ही रवींद्र जडेजा आखिरी गेंद पर चौका मारकर सीएसके की जीत का जश्न मनाने लगते हैं तो उस दौरान कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे सारे कॉमेंटेटर्स शॉक हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें- चैंपियन बनने के बाद धोनी ने IPL से संन्यास पर किया बड़ा खुलासा, फैंस भी हुए हैरान
सन्न रह गए केविन पीटरसन
वीडियो में दिख रहा है कि रवि शास्त्री और अन्य कॉमेंटटर्स तो बोलते नजर आते हैं लेकिन केविन पीटरसन इस विनिंग शॉट और धोनी की टीम की जीत को देख हक्के-बक्के रह जाते हैं. केविन इतना ज्यादा शॉक हो जाते हैं कि वो काफी देर तक कुछ बोल ही नहीं पाते हैं. इस वीडियो में आप केविन पीटरसन का रिएक्शन देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 'माही भाई आपके लिए कुछ भी' जिसे धोनी ने गोद में उठाया, देखें कैसे उसने जीता दिल
आखिरी गेंद पर जीता मैच
बता दें कि टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी CSK के सामने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने 215 रनों का लक्ष्य रख दिया. इसके बाद हुई बारिश के चलते डक्वर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवर में 171 रनों का टारगेट मिला. मैच में सीएसके की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की लेकिन अंत तक आते-आते सीएसके को 2 गेंदों में 10 रन की आवश्यकता थी.
यह भी पढ़ें- GT vs CSK Highlights: आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने दिलाई जीत, धोनी ने 5वीं बार उठाई ट्रॉफी
रविंद्र जडेजा ने मोहित शर्मा के आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का लगाया और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई को मैच जिता दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.