Rohit Sharma बन सकते हैं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान, आधिकारिक ऐलान जल्द 

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Jan 17, 2022, 06:46 PM IST

rohit sharma

केएल राहुल और ऋषभ पंत को भी भविष्य में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

डीएनए हिंदी: विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद बड़ा सवाल यह है कि टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा? इस सवाल का जवाब है वनडे और टी 20 कप्तान रोहित शर्मा. जी हां, रोहित शर्मा को जल्द ही तीनों फॉर्मेट की कमान दी जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई इसके बारे में जल्द ही ऐलान कर सकता है. 

BCCI रोहित शर्मा को भारत के नए टेस्ट कप्तान के रूप में कमान देने के लिए तैयार है. दक्षिण अफ्रीका दौरे के ठीक बाद BCCI इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकता है. 

इनसाइडस्पोर्ट को बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने बताया, बिना किसी 'शक' के रोहित शर्मा भारत के नए टेस्ट कप्तान होंगे. दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से पहले रोहित को उप कप्तान बनाया गया था और अब उन्हें टीम के कप्तान के रूप में पदोन्नत किया जाएगा. इस बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी. चयनकर्ता रोहित से उनके कार्यभार और फिटनेस से संबंधित मुद्दों पर भी बात करेंगे. 

Jasprit Bumrah का खुलासा, कोहली ने टीम मीटिंग में इस्तीफे के बारे में पहले ही बता दिया था

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर दबाव बहुत अधिक होगा लेकिन उन्हें खुद को फिट रखने की जरूरत है. मुझे लगता है कि चयनकर्ता उनसे बात करेंगे. उन्हें अपनी फिटनेस पर अतिरिक्त काम करना होगा. श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज भारत के नए टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित की पहली आधिकारिक जिम्मेदारी होगी. 

केएल राहुल और पंत पर चर्चा 
यह भी कहा जा रहा है कि बोर्ड भविष्य के नेतृत्व के रूप में केएल राहुल और ऋषभ पंत को तैयार करने की भी योजना बना रहा है. बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, बहस इस बात पर नहीं है कि अगला कप्तान कौन होगा बल्कि इसपर है कि टीम का उप-कप्तान किसे बनाया जाएगा. 

Virat Kohli ने छोड़ी टेस्ट कप्तानी, BCCI ने किया यह ट्वीट

इसमें केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह के नाम शामिल हैं. हालांकि बुमराह को वनडे का उप कप्तान बनाया जा चुका है ऐसे में वह यदि अपनी प्रतिभा साबित करते हैं तो उन्हें आगे भी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. 

चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली पिछले कुछ समय से फ्लॉप रहे हैं ऐसे में चयनकर्ता श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं. यह निश्चित है कि चयनकर्ता पुजारा, रहाणे से आगे बढ़ेंगे और श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी और शुभमन गिल को बैटिंग लाइन-अप में शामिल किया जाएगा.