डीएनए हिंदी: सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारतीय टीम ने गुरुवार को ऐतिहासिक जीत हासिल की. तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला टेस्ट जीतकर भारतीय टीम ने सेंचुरियन में हार का सिलसिला तोड़ डाला. टीम इंडिया ने यहां पहला टेस्ट जीतकर क्रिकेटप्रेमियों की वाहवाही लूट ली.
शानदार जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, हम सही शुरुआत के लिए उतरे, जैसी हम चाहते थे. चार दिन में परिणाम मिलने से पता चलता है कि हमने कितना अच्छा खेला.
साउथ अफ्रीका हमेशा एक कठिन जगह रही है लेकिन हम बल्ले, गेंद और फील्डिंग में शानदार थे. बहुत सारा श्रेय मयंक और केएल को जाता है. हम पहले दिन के बाद 3 विकेट पर 270 रन बनाकर प्रभावी स्थिति में थे.
मैच पूरा करने के लिए हमें अपनी गेंदबाजी इकाई पर बहुत विश्वास था. हमने इस बारे में चेंजिंग रूम में बात की थी. जिस तरह से हमारे गेंदबाज गेंदबाजी करते हैं, यह हमारी टीम का हॉलमार्क है. यह उस कठिन स्थिति से बेहतर परिणाम प्राप्त करने की एक बानगी है.
इस मैच में मोहम्मद शमी स्टार बनकर सामने आए. उन्होंने पहली ईनिंग में 16 ओवर में 55 रन देकर 5 विकेट चटकाए वहीं दूसरी ईनिंग में 17 ओवर में 63 रन देकर 3 विकेट निकाले. शमी ने इस मैच में कुल 8 विकेट लिए. कोहली ने मोहम्मद शमी के बारे में कहा, शमी पूरी तरह से विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. वह मेरे लिए दुनिया के शीर्ष तीन तेज गेंदबाजों में शामिल हैं. उनके 200 विकेट हासिल करने और प्रभावशाली प्रदर्शन करने के लिए मैं बहुत खुश हूं.
साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने कहा, यह थोड़ा कठिन होने वाला था. हम पहले दिन अपने प्रदर्शन को बेहतर तरीके से अंजाम दे सकते थे. लंच के बाद हमने वापसी की फिर चाय के बाद यह खिसकता चला गया. उसके बाद तीन दिन हमारे गेंदबाज शानदार थे. लेकिन बल्लेबाजी में खुद को काफी निराश किया. मैं कहता हूं कि अंतर बल्लेबाजी का था. मुझे लगता है कि अब हम बैठकर आगे की रणनीति बना सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि हमने बहुत कुछ गलत किया.