डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (SA vs IND ODI) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान शुक्रवार शाम किया गया. बीसीसीआई ने कहा अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने केएल राहुल को एकदिवसीय श्रृंखला के लिए कप्तान के रूप में नामित किया है क्योंकि रोहित शर्मा चोट के कारण बाहर हैं.
जसप्रीत बुमराह बने उप कप्तान
भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. बुमराह इस सीरीज में उप कप्तान होंगे. हाल ही बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट हासिल किए हैं. बुमराह विदेशी जमीन पर सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए. बुमराह ने यह उपलब्धि 22वां टेस्ट खेलते हुए हासिल की.
भारत की वनडे टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज
गायकवाड ने बनाई जगह
विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड वनडे टिकट पाने में कामयाब रहे. गायकवाड ने श्रीलंका के खिलाफ टी 20 डेब्यू किया था. उन्होंने वनडे डेब्यू नहीं किया है. महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 5 मैचों की 5 ईनिंग में 150.75 से ज्यादा की ऐवरेज से रन ठोके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 112 से ज्यादा का रहा.
इस दौरान उन्होंने 51 चौके और 19 छक्के जड़े हैं. गायकवाड ने पिछली पांच पारियों में 168, 21, 124, 154 और 136 का स्कोर किया है. लिस्ट ए के तूफानी बल्लेबाज रुतुराज वनडे टीम के लिए प्रमुख दावेदारों में से एक बन गए थे.
मोहम्मद शमी को आराम
अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने कहा, हमने शमी पर दबाव कम करने के लिए उन्हें आराम देने का फैसला लिया है. अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को अनफिट होने के चलते आराम दिया गया है.