SA vs IND: साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता मैच, 11 जनवरी से निर्णायक मुकाबला

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Jan 06, 2022, 09:57 PM IST

dean elgar

कप्तान डीन एल्गर ने नाबाद 96 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके जड़े.

डीएनए हिंदी: जोहांसबर्ग में साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से जीत दर्ज की. चौथे दिन बारिश ने मैच और भारतीय क्रिकेट फैंस का मजा​ बिगाड़ दिया. मैच देरी से शुरू हुआ लेकिन इसके बाद कप्तान डीन एल्गर की शानदार पारी ने टीम को बड़ी जीत दिला दी.

डीन एल्गर ने नाबाद 96 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके जड़े. रेसी वेन डेर डूसेन 40 रन बनाकर आउट हुए. वहीं टेम्बा बावुमा ने नाबाद 23 रन की पारी खेली. चौथे दिन भारत को सिर्फ एक विकेट मिला. मोहम्मद शमी ने डूसेन को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेजा.

वांडरर्स में साउथ अफ्रीका की भारत के खिलाफ यह पहली जीत है. बहरहाल, इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जनवरी से सीरीज का फाइनल मुकाबला शुरू होगा. देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम अगला मैच जीतकर साउथ अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत पाने में कामयाब होती है या नहीं.

डीएन एल्गर इंडिया साउथ अफ्रीका ​क्रिकेट