'झूमे जो पठान' नहीं 'झूमे जो रिंकू', IPL में रिंकू सिंह की विस्फोटक बैटिंग पर फिदा SRK ने बदल डाला गाना

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 10, 2023, 08:17 AM IST

Shahrukh Khan congratulated Rinku Singh

Rinku Singh ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ ताबड़तोड़ पांच छक्के लगाकर मैदान पर रनों का तूफान ला दिया. इस पर केकेआर के फ्रैंचाइजी शाहरुख खान भी उनके फैन हो गए.

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात जायंट्स (KKR vs GT) के मैच में रिंकू सिंह ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए लगातार 5 छक्के लगा दिए और मैच का रुख बदलने के चलते रिंकू स्टार बन गए. उनकी इस आतिशी पारी ने KKR को जीत दिला दी. रिंकू सिंह की बल्लेबाजी और केकेआर की जीत पर टीम के फ्रैंचाइजी और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान काफी खुश हैं. रिंकू की इस बल्लेबाजी के लिए शाहरुख ने उनकी पठान स्टाइल में तारीफ की है जिस पर रिंकू ने भी दिलचस्प रिएक्शन भी दिया है. 

केकेआर के फ्रैंचाइजी शाहरुख खान ने रिंकू सिंह की बल्लेबाजी की तारीफ तो की ही साथ ही सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक ट्वीट भी किया. इसमें उन्होंने अपनी ही फिल्म पठान का एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें शाहरुख की जगह रिंकू नजर आ रहे हैं. इस तारीफ को लेकर बाद में रिंकू सिंह ने भी रिएक्शन दिया. 

ऑरेंज कैप की रेस में शिखर धवन सबसे आगे, पर्पल कैप की रेस में इस स्पिनर ने सबको पछाड़ा

खुशी से फूले नहीं समा रहे शाहरुख

शाहरुख खान ने रिंकू सिंह की तारीफ में ट्विटर पर लिखा, "झूमे जो रिंकू... मेरा बेबी. रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा ने बहुत अच्छी पारी खेली. इसके लिए मैं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को शुभकामनाएं देता हूं."

अपने फ्रैंचाइजी शाहरुख खान से इतनी तारीफ मिलने पर रिंकू सिंह ने ट्विटर पर ही रिएक्शन देते हुए लिखा, 'शाहरुख सर यार, लव यू सर और आपके लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद."

धवन की शानदार पारी पर राहुल त्रिपाठी ने फेरा पानी, नाबाद 74 रन ठोक सनराइजर्स को दिलाई पहली जीत

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान रिंकू सिंह ने 5 लगातार छक्के जड़कर मैच का पासा ही पलट दिया और KKR तीन विकेट से मैच जीत गई. इसके चलते रिंकू सिंह को मैन ऑफ द मैच बन गए. रणवीर सिंह और शाहरुख के बेटे आर्यन खान को भी रिंकू की ये बल्लेबाजी खूब पंसद आई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.