डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 4 का पहला मैच सिडनी में खेला गया. जहां किवी टीम के ऑलराउंड प्रदर्शन के सामने वर्ल्ड चैंपियन टीम कहीं नहीं टिक सकी और 89 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने डेवॉन कॉन्वे और फिन ऐलन की धमाकेदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए. 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 111 रन पर ही ढेर हो गई.
कीवी ओपनर्स की धमाकेदार शुरुआत
इससे पहले न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी और चौथे ओवर में ही स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया. हालांकि 5वें ओवर में ऐलन फिन आउट जरूरत हुए.
हालांकि डेवॉन कॉन्वे ने एक छोर संभालकर रखा और टीम की रनगति भी बनाई रखी. कप्तान केन विलियमसन कुछ खास नहीं कर सके और 23 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो गए. कॉन्वे ने अपना अर्धशतक पूरा किया.
20 ओवर में न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए. कॉन्वे 92 रन बनाकर नाबाद रहे तो जेम्स निशम ने 13 गेंदों में ताबड़तोड़ 26 रनों की पारी खेली.. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क सबसे किफायती गेंदबाज रहे और 4 ओवर में 36 रन खर्च किए. जोश हेजलवुड ने बी अच्छी गेंदबाजी की और दो विकेट झटके.
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
201 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में वार्नर चलते बने. इसके बाद कप्तान एरोन फिंच और मिचेल मार्श भी एक के बाद एक आउट हो गए. मार्कस स्टॉयनिस और ग्लैन मैक्सवेल ने कुछ देर तक विकेटों के गिरने का सिलसिला रोककर रखा लेकिन मिचेल सेंटनर ने स्टॉयनिस को आउट कर आस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी.
टिम डेविड भी कुछ खास नहीं कर सके और 11 रन बनाकर आउट हो गए. मैथ्यू वेड और ग्लैन मैक्सवेल को आउट कर न्यूजीलैंड ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. आखिरी 30 गेंद में ऑस्ट्रेलिया को 105 रन की जरूरत थी लेकिन कंगारू टीम काफी पीछे रह गई और 111 रन पर ढेर हो गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.