डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप (T-20 World Cup) का शेड्यूल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जारी कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. 22 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला होगा.
देश के लिए 23 अक्टूबर की तारीख बेहद अहम होने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला इसी दिन देखने को मिलेगा. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहली बार एशिया की दो दिग्गज टीमें वर्ल्ड कप में एक दूसरे के सामने उतरेंगी.
वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो जाएगी लेकिन 21 अक्टूबर तक केवल क्वालिफायर मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के 7 अलग-अलग क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को फाइनल मैच खेला जाएगा और दुनिया में टी-20 के नए बादशाह के नाम का ऐलान हो जाएगा.
IND vs SA: Rishabh Pant से इस गलती की उम्मीद नहीं थी! देखें Video
ग्रुप 1 में हैं कितनी टीमें?
इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड
ग्रुप 2 में हैं कितनी टीमें?
बांग्लादेश, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश
T-20 World Cup में किससे भिड़ेगा भारत?
1. भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर, मेलबर्न.
2. भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप, 27 अक्टूबर, सिडनी.
3. भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर, पर्थ.
4. भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवंबर, एडिलेड.
5. भारत बनाम ग्रुप बी विनर, 6 नवंबर, मेलबर्न.
क्या है वर्ल्डकप का पूरा शेड्यूल?
फिर पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार भारत
दुबई में हुई विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत के नतीजे देश के लिए खराब रहे थे. 23 अक्टूबर को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया था. यह दुनिया के लिए अप्रत्याशित था. अब भारतीय टीम एक बार फिर मुकाबले के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें-
ICC Team of the Year में Virat Kohli मिसिंग, भारत के ये 3 खिलाड़ी शामिल
Shikhar Dhawan के 12 शब्द और 3 इमोजी, जानिए क्या हैं मायने?