India vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 के लिए टीम का ऐलान, उमरान मलिक को मौका

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 22, 2022, 06:15 PM IST

फाइल फोटो

Team For SA Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

डीएनए हिंदी: 9 जून से शुरू हो रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आने वाली है. केएल राहुल को इस टीम का कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है. चयनकर्ताओं ने इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एक टेस्ट मैच के लिए भी टीम का ऐलान किया है. कोरोना महामारी (Covid 19) की वजह से आखिरी टेस्ट रद्द हो गया था. 

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

उमरान मलिक-अर्शदीप की टीम में हुई एंट्री
आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का इनाम कई खिलाड़ियों को मिला है. फिटनेस की वजह से टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हुई है. तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी मौका दिया गया है. गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है. 

आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से अर्शदीप और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों ने सबको प्रभावित किया है. दिनेश कार्तिक भी बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं और उन्हें भी एक बार फिर से मौका मिला है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 DC Vs MI: हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टूर्नामेंट से विदाई, प्लेऑफ में पहुंची RCB

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भी टीम का ऐलान
चयनकर्ताओं ने इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एक टेस्ट मैच के लिए भी टीम का ऐलान किया है. पिछले साल हुई सीरीज़ का एक मैच बचा हुआ था. यह टेस्ट एक जुलाई से खेला जाना है. टीम में चेतेश्वर पुजारा की वापसी हुई है लेकिन अजिंक्य रहाणे को मौका नहीं मिला है.

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

साउथ अफ्रीका के साथ 5 टी-20 मैच का शेड्यूल

पहला टी-20 – 9 जून, दिल्ली

दूसरा टी-20- 12 जून, कटक

तीसरा टी-20- 14 जून, विशाखापट्टनम

चौथा टी-20- 17 जून राजकोट

पांचवा टी-20-19 जून, बेंगलुरु

 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Arjun Tendulkar को इस सीजन में भी नहीं मिला मौका, डेब्यू के लिए बढ़ा एक साल का इंतजार

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

team india IND VS SA T-20 TEAM virat kohli umran malik rohit sharma