डीएनए हिंदी: भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के पोचेफ्स्टूर में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (U19 Women T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में इंग्लैड को हराकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया. इससे पहले भारत की सीनियर या जूनियर महिला टीम कभी भी वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीत पाई थी. इस जीत के साथ महिला टीम पर पैसों की बरसात होने लगी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jai Shah) ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को पांच करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.
शेफाली वर्मा की अगुआई वाली भारतीय अंडर-19 टीम वैश्विक टूर्नामेंट में वह अंतिम बाधा पार करने में सफल रही जिसे पार करने में सीनियर टीम को कामयाबी नहीं मिल रही थी. जय शाह ने खिताबी जीत के बाद ट्वीट किया, ‘भारत में महिला क्रिकेट आगे बढ़ रहा है और विश्व कप जीत ने महिला क्रिकेट के कद को कई पायदान ऊपर किया है. मुझे पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पुरस्कार राशि के रूप में 5 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह निश्चित रूप से शानदार वर्ष है.’
जय शाह ने बुधवार को पूरी टीम को अहमदाबाद आने का न्योता भी दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं शेफाली वर्मा और उनकी विजयी टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हमारे साथ जुड़ने और एक फरवरी को तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय देखने के लिए आमंत्रित करता हूं. यह बड़ी उपलब्धि निश्चित रूप से एक जश्न की हकदार है.’
ये भी पढ़ें- U-19 Women's T20 World Cup: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा, 'आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में विशेष जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई. उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली है और उनकी सफलता से आने वाले कई क्रिकेटरों को प्रेरणा मिलेगी. टीम को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'
साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट अंडर 19 की टी 20 टीम का इंग्लैंड से मुकाबला हुआ. इसमें टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इसके बाद अपनी दमदार फिल्डिंग के साथ मात्र 10 ओवर में ही इंग्लैंड तोड़ते हुए मात्र 68 रनों पर ढेर कर दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से चेस कर लिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.