Thomas Cup Final 2022 जीतकर भारत ने बनाया इतिहास, 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को हराया

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 15, 2022, 04:14 PM IST

विजेता भारतीय टीम

India Win Maiden Thomas Cup: भारत की बैडमिंटन टीम नेइतिहास रच दिया है. थॉमस कप के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम को यह सफलता मिली है.

डीएनए हिंदी: भारतीय बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप अपने नाम कर इतिहास बनाया है. खेल मंत्रालय ने एक करोड़ का इनाम खिलाड़ियों को देने का ऐलान किया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष टीम ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराया. 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया के खिलाड़ियों ने कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में भारत को जीत मिली. लक्ष्य सेन ने एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग 8-21, 21-17, 21-16 को हराकर शानदार शुरुआत की थी. डबल्स में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने मोहम्मद अहसन-केविन संजया सुकामुलजो को 18-21, 23-21, 21-19 से हराया. तीसरे मैच में श्रीकांत ने जोनाथन को 21-15, 23-21 से हराकर भारत को पहली बार चैंपियन बना दिया है.

73 साल के इंतजार के बाद मिली स्वर्णिम सफलता
थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में भारतीय टीम पहली बार चैंपियन बनी है. यह टूर्नामेंट 1949 से खेला जा रहा था लेकिन अब तक इंडोनेशिया, डेनमार्क और मलेशिया जैसी टीमों का इस टूर्नामेंट में दबदबा रहा था. इस साल  भारत ने इस दबदबे को खत्म किया है. भारत चौथी टीम है जिसने अब तक यह टूर्नामेंट जीता है.

 

यह भी पढ़ें: Umran Malik की रफ्तार पर बोले शोएब अख्तर, 'तोड़ दो मेरा रिकॉर्ड, मुझे भी खुशी होगी'  

पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी खिलाड़ियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'भारतीय बैडमिंटन टीम को ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए बधाई. पूरी टीम को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं. आपकी जीत पर पूरे देश को गर्व है. यह जीत युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगी.'

फाइनल मैच में भारतीय टीम
एकल: लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय, प्रियांशु राजावती। 
डबल्स: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी, विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला-कृष्ण प्रसाद गारगा, एमआर अर्जुन-ध्रुव कपिला।

यह भी पढ़ें: Andrew Symonds Death: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की सड़क हादसे में मौत, शोक में डूबे प्रशंसक

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.