Ind vs Eng U-19 Women's T20 World Cup: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 29, 2023, 08:55 PM IST

Team India beat England

Women's U19 T20 World Cup Final: अंडर-19 विश्‍व कप में टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड (India vs England) को सात विकेट से हरा दिया है.

डीएनए हिंदी: अंडर-19 विश्‍व कप में भारतीय महिला टीम (Women's U19 Cricket Team)  ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड (India vs England) को सात विकेट से हरा दिया है. भारत ने 36 गेंद बाकी रहते ही टारगेट हासिल कर लिया. भारत की तरफ से सौम्या तिवारी 24 रन बनाकर नाबाद रहीं. टीम इंडिया को जीत के लिए 69 रनों का छोटा सा लक्ष्य मिला था.

17.1 ओवर में इंग्लैंड का किया काम तमाम
पूरी इंग्लैंड की टीम 17.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई और भारतीय गेंदबाजों (U19 Ind Vs Eng) ने मैच के पहले ही ओवर से इंग्लिश टीम पर पकड़ बनाए रखी. पावरप्ले में ही इंग्लैंड के 3 विकेट गिर गए थे जबकि 10 ओवर में आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने टूर्नामेंट में अजेय रही इंग्लैंड की टीम बिल्कुल बेबस हो गई. गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में भी टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें: शोएब और सानिया के बीच मिट गई दूरियां, गले लगाने के बाद अब दिया दिल छूने वाला रिप्लाई

तितस साधू ने की लाजवाब गेंदबाजी
भारतीय महिला अंडर-19 टीम को पहले ओवर में ही सफलता मिल गई. तेज गेंदबाज तितस साधू ने इंग्लैंड की लिबर्टी हीप को आउट किया. तितस साधू ने फाइनल मुकाबले में 4 ओवर की गेंदबाजी की और सिर्फ 6 रन देकर दो विकेट लिए. भारतीय टीम को विश्व विजेता बनते देखने के लिए गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा भी पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: U-19 World Cup Final: आज दुनिया जीतकर घर लौटेंगी हमारी बेटियां, गोल्डन बॉय ने दिया जीत का महामंत्र

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

U-19 Women T20 World Cup indian team