टीम इंडिया की T20 Squad से बाहर किए जा सकते हैं विराट कोहली: रिपोर्ट 

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Apr 27, 2022, 05:57 PM IST

आईपीएल में विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी है. 

कोहली के बल्ले से खराब प्रदर्शन BCCI के लिए सिरदर्द बन गया है.

डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में भारत और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. कोहली लंबे समय से शतक से दूर हैं जबकि आईपीएल में वह दो बार डक पर आउट हो चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच हुए लेटेस्ट मुकाबले में विराट 9 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली के फॉर्म की चिंता टीम इंडिया के सिरदर्द बन गई है. आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीका टीम टी 20 सीरीज खेलने भारत आएगी. इसके बाद जून में आयरलैंड, जुलाई में इंग्लैंड में टी 20 सीरीज खेली जाएगी. उसके बाद टी 20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. 

IPL 2022: विराट की बल्लेबाजी से दुखी होने वालों कोहली की यह फील्डिंग देख लो... 
 

टी 20 वर्ल्ड कप की तैयारी 
आईपीएल को टी 20 वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है और ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली (Virat Kohi) को टीम इंडिया की टी 20 स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली के बल्ले से खराब प्रदर्शन BCCI के लिए भी बड़ी चिंता का विषय बन रहा है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हाल ही में इनसाइड स्पोर्ट को इसकी पुष्टि की. बोर्ड को उम्मीद है कि पूर्व भारतीय कप्तान अपने खराब फॉर्म के संकट को दूर कर सकते हैं. 

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, वह भारतीय क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेटर हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और बीसीसीआई के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चयनकर्ता विराट के बल्ले से रन नहीं निकल पाने से 'चिंतित' हैं. 

यह भी पढ़ें: झारखंड के ईमानदार टैक्सपेयर हैं MS Dhoni, जानिए कितना टैक्स देते हैं हर साल

चेतन शर्मा ने विराट पर कमेंट करने से किया इंकार 
सूत्र ने कहा, हम चयन के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते हैं. चयनकर्ताओं को विराट और अन्य पर फैसला करना होगा. हम उन्हें अपना फैसला नहीं दे सकते. जाहिर है उन्हें इस बात की चिंता है कि उनके साथ क्या हो रहा है. हालांकि राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. भारत की टी20 टीम में विराट कोहली के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर चेतन शर्मा ने कहा, मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता. 9 आईपीएल मैचों में महज 16 की औसत और सिर्फ 128 रन के साथ कोहली को कई पूर्व क्रिकेटरों द्वारा क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह दी है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: हर्षल पटेल ने नहीं मिलाया रियान पराग से हाथ, फैंस बोले- छोटी बच्ची हो क्या?

Virat Kohli की आईपीएल 2022 में पिछली पारियां 
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9 रन 
सन राइजर्स के खिलाफ 0 
सुपरजायंट्स के खिलाफ 0 
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 
सुपरकिंग्स के खिलाफ 1 
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 48 
रॉयल्स के खिलाफ 5 
केकेआर के खिलाफ 12 
पंजाब किंग्स के खिलाफ 41 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.