डीएनए हिंदी: टीम इंडिया ने आज से ठीक 11 साल पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका को छह विकेट से हराकर विश्व कप खिताब जीता था. भारत ने इस जीत के साथ ही विश्व कप खिताब का 28 साल का इंतजार खत्म किया था. सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (0) और सचिन तेंदुलकर (18) के शुरुआत में आउट होने के बाद धोनी ने नाबाद 91 और गौतम गंभीर ने 97 रन की पारी खेल भारतीय टीम को इतिहास में दर्ज करा दिया.
275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के 6.1 ओवर में 31 रन पर 2 विकेट गिर गए. इसके बाद गौतम गंभीर ने 22 साल के विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. कोहली 35 रन पर आउट हुए लेकिन इस साझेदारी ने धोनी और गंभीर के लिए लक्ष्य का पीछा करने के लिए मंच तैयार कर दिया.
तेंदुलकर ने कहा- एक साझेदारी बनाना
वर्ल्ड कप की 11 वीं वर्षगांठ पर कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में विश्व कप की अंतिम जीत को याद किया. इसके साथ ही उन्होंने सातवें ओवर में आउट होने के तुरंत बाद सचिन तेंदुलकर के कहे तीन शब्दों का खुलासा किया.
कोहली ने कहा, मुझे याद है शायद 20 रन पर सचिन और सहवाग के आउट होने के बाद जबर्दस्त दबाव महसूस हो रहा था. जब मैं क्रीज पर गया तो सचिन पाजी ने मुझसे कहा, 'एक साझेदारी बनाना' और मैंने और गौतम गंभीर ने अच्छी पार्टनरशिप की. पूरे खेल के माहौल के बारे में बात करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि जीत के 11 साल बाद भी इस मैच से जुड़ी यादें उनके दिमाग में ताजा हैं.
कोहली ने कहा, मैंने 35 रन बनाए और यह शायद मेरे क्रिकेट करियर के सबसे महत्वपूर्ण 35 रन थे. मुझे बहुत खुशी हुई कि मैं टीम को वापस पटरी पर लाने का एक हिस्सा था और जिस तरह से मैं कर सकता था उसमें योगदान दे रहा था. विश्व कप जीतने का रोमांच अविश्वसनीय था. 'वंदे मातरम' और 'जो जीता वही सिकंदर' गाने गाती भीड़ का माहौल असली था. यह कुछ ऐसा है जो अब भी हमारी यादों में ताजा है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.