जब पैसे नहीं थे तब कहां से कपड़े खरीदते थे विराट कोहली, खुद 'चीकू' से जानिए जगह का नाम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 18, 2023, 01:01 PM IST

Virat Kohli 

Virat Kohli ने अपने स्कूटी चलाने से लेकर अपने कपड़े खरीदने को लेकर पुराने सीक्रेट्स शेयर किए हैं.

डीएनए हिंदी: पिछले एक दशक से ज्यादा समय तक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की धमक रही है. भारत की अंडर -19 क्रिकेट टीम को ICC विश्व कप की जीत दिलाकर 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विश्व कप जीतने वाली टीम में शामिल होकर कोहली ने कम उम्र में ही सफलता ही हासिल कर ली थी. विराट कोहली खुद इस बात को स्वीकार करते हैं कि क्रिकेट ने उन्हें प्रसिद्धि के नए आसमान पर पहुंचाया है. 

विराट कोहली ने बहुत ही कम उम्र में सफलता हासिल की थी. इसके चलते ही वह आए दिन खबरों में रहते हैं. वेस्ट दिल्ली में रहने वाले विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट के साथ अपनी हल्की फुल्की बातचीत में अपने सीक्रेट्स शेयर किए हैं. 

RCB Vs CSK: अजिंक्य रहाणे के गगनचुंबी छक्के ने लूटी महफिल, वीडियो देख आपका मुंह भी खुला रह जाएगा

विराट कोहली ने खुलासा किया है कि लाइमलाइट में आने से पहले वह दिल्ली में स्कूटी से चलते थे. उन्होंने कहा, “मैं पश्चिमी दिल्ली के प्रसिद्ध ज्वाला हेरी बाजार में स्कूटी से जाता था. मैं स्कूटी को सड़क के किनारे कहीं भी पार्क कर देता था और जींस खरीदने के लिए तिब्बती बाजार चला जाता था.”

चिन्नास्वामी में RCB को मिली हार, मैक्सवेल और डुप्लेसिस की तूफानी पारी को धोनी के धुरंधरों ने किया नाकाम  

बता दें कि विराट कोहली ने यह भी खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी पहली लग्जरी कार टाटा सफारी खरीदी थी. उन्होंने बताया है कि जब सफारी रोड पर चलती थी तो लोग साइड में हट जाते थे. कोहली ने बताया है कि सफारी चलाने में उन्हें खूब मजा आता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.